नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पॉश इलाके के एक होटल में भीषण आग लग गई, जिससे वो पूरी तरह जल गया. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. काफी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना आज गुरुवार सुबह की है. आग लगने की वजह होटल के पास से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
होटल की तीसरी मंजिल में लगी आग: मामला जिले के कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना का है, जहां अचानक तेज आग की लपेटे निकले रलगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस को दी. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया. हालांकि तब तक होटल का सारा समान जलकर खाख हो गया था. आग होटल की तीन मंजिलों तक पहुंच गई और उसकी लपटों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Fire In Nawada - FIRE IN NAWADA
Short Circuit In Hotel In Nawada: नवादा के एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : May 23, 2024, 9:19 AM IST
|Updated : May 23, 2024, 9:31 AM IST
बिजली के तार से हुआ शॉर्ट सर्किट: होटल संचालक रजत शर्मा ने बताया कि आज गुरुवार की अहले सुबह 5 बजे स्थानीय लोगों ने फोन से आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद वो होटल पहुंचे तो देखा आग पूरे होटल में फैल गई है. बताया जा रहा है कि होटल की छत से बिजली का तार का मकड़जाल लगा था और उसमे से शॉट सर्किट हो गया. आग की वजह से होटल में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. धमाके के बाद सिलेंडर का गैस पूरे बिल्डिंग में फैला और पूरे बिल्डिंग में आग लग गया. होटल संचालक ने बताया कि इस अगलगी में उनके होटल का लगभग 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया है.
"हमलोग रात में होटल बंद कर घर चले गए थे. सुबह लगभग 5 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग लगने से होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया." - रजत शर्मा, होटल संचालक