मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल रणक्षेत्र बन गया. विवाद बच्चे के नामांकन को लेकर शुरू हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट में एक-दूसरे पर कैंची से भी वार किया गया. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं.
प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट: पूरा मामला जिले के सकरा प्रखंड स्तिथ सीराजाबाद गांव के मध्य विद्यालय का है. यहां एक बच्चे के नामांकन को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल अजय राय और सहायक शिक्षक हरी नारायण पंडित व अभिषेक कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गई. हो-हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया.
मारपीट में तीन घायल:घटना में प्रिंसिपल, शिक्षक और पूर्व मुखिया पति घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, इसके बाद दोनों पक्ष सकरा थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन सौंप दिया. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?:घटना को लेकर अपने आवेदन में प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि पोषण क्षेत्र से बाहर के एक बच्चे के नामांकन को लेकर परिजन विद्यालय आए थे. उन्हें बताया गया कि सरकार की नियमावली के अनुसार अब स्कूल के पोषण क्षेत्र से बाहर के बच्चे का नामांकन नहीं लेना है. आप अपने पोषण क्षेत्र के स्कूल में बच्चे को नामांकन कराएं. इस बीच सहायक शिक्षक हरि नारायण पंडित नामांकन लेने का दबाव बनाने लगे. जब इसका विरोध किया तब उन्होंने अपने समर्थक पूर्व मुखिया पति के साथ मिलकर मारपीट की.
दूसरे पक्ष की तरफ से आवेदन: वहीं, सहायक शिक्षक हरि नारायण पंडित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि एक अनाथ बच्चे को लेकर उसके दादा नामांकन कराने स्कूल पहुंचे थे. उसके नामांकन के लिए हेडमास्टर से अनुरोध किया गया. लेकिन, उन्होंने आवेश में आकर कैंची से हमला कर दिया.
"स्कूल के प्रिंसिपल और सहायक शिक्षक की ओर से आवेदन मिला है. दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है."-राजू कुमार पाल, थानेदार
ये भी पढ़ें:मोतिहारी में आपसी विवाद में हैवान बने पड़ोसी, पीट पीटकर मार डाला, आरोपी फरार - Murder In Motihari