बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बैंड बाजा के साथ धूमधाम से पहुंची बारात लेकिन नहीं हुई शादी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - Wedding Cancel In Shekhpura - WEDDING CANCEL IN SHEKHPURA

Wedding Cancel In Shekhpura: शादी नाम सुनते ही मन में धूमधाम बैंड बाजा और लजीज व्यंजन का दृश्य सामने आ जाता है. बिहार में शादी समारोह में ठीक ऐसी ही व्यवस्था थी. धूमधाम से बारात तो पहुंची लेकिन शादी नहीं हो पायी. छोटी से बात के लिए विवाद इतना बढ़ गया कि बारात को वापस लौटना पड़ा. ऊपर से दहेज में दिए गए सारे रुपए और सामान वापस मांग लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में शादी में विवाद
शेखपुरा में शादी में विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 9:56 PM IST

शेखपुराःबिहार में एक छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के कारण शादी टूट गई. दूल्हे को बिना शादी किए ही बारात लेकर लौटना पड़ा. शादी में बने हुए लजीज व्यंजन भी बर्बाद हो गए. शादी समारोह में पहुंचे अन्य गेस्ट भी बिना खाना खाए ही लौट गए. उल्टे दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे वालों से दहेज के बदले दिए गए नकद और सामान वापस मांग ली.

शादी की हो चुकी थी तैयारीः दरअसल, यह मामला बिहार के शेखपुरा का है. जिले के अरियरी प्रखंड के कसर थाना क्षेत्र का है. एक लड़की की शादी तय की गई थी. शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित एक होटल में होनी थी. दुल्हन पक्ष के लोगों की ओर से होटल में 10 कमरे की बुकिंग की गई थी और सारी तैयारी करायी गई थी.

होटल के कमरे को लेकर विवादः दुल्हन के भाई के मुताबिक होटल बुकिंग के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे वालों को होटल की चाबी लेने के लिए कह दिया था. सोमवार की रात जब शादी के लिए दुल्हन पक्ष पहुंचे और दूल्हे वालों से कमरे की चाबी मांगी तो 10 से मात्र 5 कमरे की चाबी दी गई. दुल्हन के भाई ने कहा कि 'अभी 10 चाबी दे दीजिए. जब आपलोग आइएगा तो 5 चाबी दे दिया जाएगा.' इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

"मेरी बहन की शादी थी. होटल में 10 कमरा बुक किया गया था. जब हमलोग चाबी मांगने गए तो दूल्हे वाले 10 में से 5 चाबी दे रहे थे. हमने कहा कि अभी 10 चाबी दीजिए. कुछ देर बाद आपको 5 चाबी वापस कर देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ऊपर से दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की."-दुल्हन का भाई

दुल्हन पक्ष के लोग घायलः मारपीट की घटना में दुल्हन के तीन भाई, दुल्हन के जीजा, फुफेरा भाई, भाभी, फुआ सहित दुल्हन के पिता घायल हो गए. दुल्हन वालों ने दूल्हा, दूल्हा के पिता और चाचा सहित कुछ साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया. दुल्हन के भाई ने कहा कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया.

बिना शादी लौटा दूल्हाः घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हन पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद दूल्हे वालों से दहेज में दिए गए 3 लाख रुपए नकद, सोना, बर्तन, अलमारी व सभी जरूरी सामान वापस मांग लिए गए. दूल्हा को बिना शादी किए बारात लेकर लौटना पड़ा. धूमधाम से बारात तो पहुंची थी लेकिन शांत भाव से बारात को लौटना पड़ा. दुल्हन पक्ष से जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया.

शादी में बना खाना बर्बादः शादी रद्द होने के कारण बारात के लिए बनाया गया सभी खाना बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि जिन व्यक्तियों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था वे लोग पहुंचे थे. उन्हें भी जब घटना की जानकारी मिली तो ज्यादातर लोग बिना खाए वापस लौट गए. यह घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस में शिकायत की जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेंःबीपीएससी शिक्षक बनते ही बढ़ गई डिमांड, दहेज में मांगा एक कट्ठा जमीन, नहीं मिली तो नहीं लेकर पहुंचा बारात - Dowry In Bettiah

ABOUT THE AUTHOR

...view details