शेखपुराःबिहार में एक छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के कारण शादी टूट गई. दूल्हे को बिना शादी किए ही बारात लेकर लौटना पड़ा. शादी में बने हुए लजीज व्यंजन भी बर्बाद हो गए. शादी समारोह में पहुंचे अन्य गेस्ट भी बिना खाना खाए ही लौट गए. उल्टे दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे वालों से दहेज के बदले दिए गए नकद और सामान वापस मांग ली.
शादी की हो चुकी थी तैयारीः दरअसल, यह मामला बिहार के शेखपुरा का है. जिले के अरियरी प्रखंड के कसर थाना क्षेत्र का है. एक लड़की की शादी तय की गई थी. शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित एक होटल में होनी थी. दुल्हन पक्ष के लोगों की ओर से होटल में 10 कमरे की बुकिंग की गई थी और सारी तैयारी करायी गई थी.
होटल के कमरे को लेकर विवादः दुल्हन के भाई के मुताबिक होटल बुकिंग के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे वालों को होटल की चाबी लेने के लिए कह दिया था. सोमवार की रात जब शादी के लिए दुल्हन पक्ष पहुंचे और दूल्हे वालों से कमरे की चाबी मांगी तो 10 से मात्र 5 कमरे की चाबी दी गई. दुल्हन के भाई ने कहा कि 'अभी 10 चाबी दे दीजिए. जब आपलोग आइएगा तो 5 चाबी दे दिया जाएगा.' इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
"मेरी बहन की शादी थी. होटल में 10 कमरा बुक किया गया था. जब हमलोग चाबी मांगने गए तो दूल्हे वाले 10 में से 5 चाबी दे रहे थे. हमने कहा कि अभी 10 चाबी दीजिए. कुछ देर बाद आपको 5 चाबी वापस कर देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ऊपर से दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की."-दुल्हन का भाई