किशनगंज:बेटी का सुरक्षा कवच उसका पिता माना जाता है जो उसे बड़ी से बड़ी परेशानी से बचाने के लिए कई तरह के जतन करता है, लेकिन किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता-पुत्री केरिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सोमवार को सामने आया.
पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म:दरअसल दिघलबैंक थाना क्षेत्र में रविवार की रात कलियुगी पिता ने अपनी 13 साल बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में महिला थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घुमाने के बहाने ले गया घर से बाहर: अस्पताल में सोमवार को बच्ची का इलाज जारी था. महिला थाने की थानाध्यक्ष विनीता कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और बच्ची का फर्द बयान लिया. महिला थानाध्यक्ष की पहल पर बच्ची को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.बच्ची ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि रविवार की शाम उसके पिता खरीदारी के लिए हटीया ले जाने की बात कह कर उसे अपने साथ ले गये.
सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म:बच्ची को लगा कि उसके पिता उसे खरीदारी के लिये ले जा रहे हैं. इसलिए वह साथ चली गई. बाजार के पास जब मौका नहीं मिला तब आरोपी पिता ने एक और दूसरा बहाना बनाया. अब आरोपी पिता खरीदारी के बाद बुआ के घर ले जाने की बात कह कर आगे ले गया. उसके बाद खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया और सुनसान जगह में ले जाकर छोड़ दिया.
बच्ची को छोड़कर भागा कलयुगी पिता: इसके बाद आरोपी व्यक्ति वहां से फरार हो गया. बच्ची अपने घर पहुंची और बच्ची घबरायी हुई थी. बच्ची की मां ने जब बच्ची से घबराने का कारण पूछा तब बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनायी. इसके बाद सोमवार की सुबह ही दिघलबैंक थाने में पीड़िता नाबालिग को लेकर उसकी मां पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी.
अकेले घर पहुंची बच्ची: जिसके बाद दिघलबैंक थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिघलबैंक पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता और उसकी मां को सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी महिला थाना को दी गई. वहीं महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी सदर अस्पताल में पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई और पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की.
मां ने पुलिस से की शिकायत: पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि बच्ची का बयान दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.