छपरा: बिहार के छपरा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना रेलवे स्टेशन की है. जहां बीएमबी जवान का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
छपरा में बीएमपी जवान की हत्या: मृतक की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ईनइ गांव निवासी सुरेश ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई संदीप कुमार ने बताया कि उनका अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है और पहले भी उनके बीच मारपीट हुई है. उसी विवाद को लेकर उसके भाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. उसके सिर और सीने में भी तेज धारदार हथियार के जख्म के निशान बने हुए हैं.
कटिहार बीएमपी में पोस्टेड थे: मृतक जवान कटिहार बीएमपी में पोस्टेड थे. बीते दिन छुट्टी में घर आए हुए थे. भाई संदीप कुमार ने बताया कि वह एक दिन पहले सुबह घर से बहन के पास बैरिया, बलिया जाने के लिए निकले थे. भाई ने बताया कि शाम के वक्त उनसे फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिसके बाद वह लोग उसकी खोजबीन में लगे थे.
जांच में जुटी पुलिस: मंगलवार को लोगों के द्वारा सूचना मिली है कि गोदना रेलवे स्टेशन के समीप उनके भाई का लहुलुहान शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और भाई को शव मिला. शव मिलने के बाद रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना सारण एसपी डॉ कुमार आशीष को भी दी गई. वहीं सूचना के बाद सदर डीएसपी-वन राज किशोर सिंह भी पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां मृतक के भाई का उनके द्वारा बयान दर्ज किया गया.
"प्रदीप कुमार बिहार पुलिस का जवान थे और उसका शव गोदना रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया है. परिवार वालों का आरोप है कि हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया है. स्थिति जो भी हो मामले की जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी." -राज किशोर सिंह, सदर डीएसपी-वन
ये भी पढ़ें
- मां की दवा लेने निकला था युवक, संदेहास्पद स्थिति में एकमा रेलवे स्टेशन पर मिला शव
- छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, परिजनों ने आगजनी कर काटा बवाल
- फोन पर बात करने से रोकता था पति, पत्नी पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप
- ये हो क्या रहा है..! सारण में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या
- सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद