हैदराबाद: बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने फैंस को खुश कर दिया, जब वे 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक साथ आए. यह आमिर के बेटे जुनैद खान की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है. बुधवार (5 फरवरी) को मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में आमिर खान अपने जिगरी दोस्तों-सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान का स्वागत करते दिखे. इस दौरान आमिर अपने दोनों दोस्तों के साथ पैपराजी के पोज देते दिखें.
'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग से शाहरुख आमिर और सलमान खान का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आमिर खान को शाहरुख खान का बड़ी मुस्कान के साथ स्वागत करते हुए देखा गया और दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया. शाहरुख ने आमिर के बच्चें जुनैद और इरा को भी गले लगाया और एक-दूसरे से कुछ मजेदार पल साझा किए.
आमिर-शाहरुख खान एक साथ
दोनों सुपरस्टार ने खुशी-खुशी कैमरों के सामने पोज दिए. यह दोनों सुपरस्टार के री-यूनियन का एक यादगार नजारा बन गया. शाहरुख स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में पहुंचे थे. वह ब्लू शर्ट, जींस और ब्लैक सनग्लासेस में बेहद कूल लग रहे थे.
जुनैद की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे सलमान खान
शाहरुख से पहले सलमान खान भी जुनैद का उत्साह बढ़ाने स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. सुपरस्टार को आमिर और उनके बच्चों जुनैद और इरा खान के साथ पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखा गया, जिससे यह खान परिवार के लिए एक खास पल बन गया.
'लवयापा' के बारे में
'लवयापा' की बात करें तो अद्वैत चंदन निर्देशित 'लवयापा' एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें जुनैद खान के साथ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं. फिल्म की कहानी एक असामान्य स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक लड़की का पिता अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को उनके आपस में फोन बदलने के लिए मजबूर करता है, जिससे उनके रिश्ते में नया मोड़ आता है. 'लवयापा' इस शुक्रवार, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
'लवयापा' जुनैद की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2024 की हिस्टोरिकल ड्रामा 'महाराज' में अभिनय किया था, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स इंडिया पर हुआ था. इसी तरह, खुशी कपूर ने जोया अख्तर की म्यूजिकल फिल्म 'द आर्चीज' में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.