हैदराबाद: फरवरी का महीना चल रहा है और गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी है. कई राज्यों में गर्मी पड़ने से हाल-बेहाल हो रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग ने इस सिलसिले में बताया कि करीब-करीब पूरे महीने ऐसे ही मौसम रहेगा. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती रहेगी. इसके साथ-साथ बारिश भी होती रहेगी. विभाग ने यह भी बताया कि अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमकर बारिश होगी. आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश और असम पर बन रहे साइक्लोन सर्कुलेशन से आंधी-तूफान आने की संभावना है.
जानिए राजधानी और उससे सटे इलाकों का हाल
मौसम विभाग ने आगे बताया कि दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद में भी पूरे महीने मौसम शुष्क रहेगा. दिन में चटक धूप के चलते लोग स्वेटर पहनना छोड़ रहे हैं. अभी जो हालात हैं उससे लगता है कि अबकी बार गर्मी खूब पड़ेगी. लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली का तापमान करीब 12 डिग्री तक पहुंच गया है. जो सामान्य से ज्यादा है.
#WATCH | Puri, Odisha | A layer of fog observed in the Puri city. As per IMD, mainly clear sky is expected later in the day. pic.twitter.com/DM847ZXzvm
— ANI (@ANI) February 6, 2025
पूर्वोत्तर भारत मे बारिश की संभावना
बांग्लादेश और असम के ऊपर बने रहे साइक्लोन सर्कुलेशन के चलते भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में इसका साफ असर दिखाई देगा. मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. विभाग ने यह जानकारी दी है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है. लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में कैसा है मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि राजधानी से सटे कुछ इलाकों में बारिश हुई है. जिस वजह से सर्दी वापस लौट आई है. वहीं, सुबह-सुबह कोहरा भी घना छाया रहा. उत्तर प्रदेश के जिलों आगरा, मथुरा, अलीगढ़ समेत कई जगह बारिश होने की सूचना मिली है. आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में कमोबेश यही हाल है. वहां भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी इलाकों में मौसम खुशनुमा
विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अभी भी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी होने की सूचना मिली है. इस वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, मैदानी भागों में सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही.