पटना: राजधानी पटना में एक डॉक्टर का घर के किचन में शव मिला है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. घटना दीघा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर की है. मंगलवार दोपहर IGIMS के रेडियोलॉजिस्ट के डॉक्टर आर्यन कुमार की लाश उसके घर के किचन से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पटना IGIMS के डॉक्टर ने की आत्महत्या: दरअसल पटना के आईजीआईएमएस में रेडियोलॉजी पार्ट 2 में पढ़ने वाले स्टूडेंट आर्यन कुमार ने अपने ही घर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आर्यन कुमार आईजीआईएमएस स्थित राजा बाजार में किराए के मकान में रहते थे. हालांकि उनके माता-पिता दीघा थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर वाले घर पर रहते थे. सोमवार को उनके माता-पिता अपने पैतृक गांव सुपौल गए थे.
दोस्तों का फोन नहीं किया रिसिव: बताया जाता है कि मृतक डॉक्टर आर्यन कुमार राजा बाजार स्थित किराए के मकान से 10 बजे रात में अपने दीघा वाले घर पर गए थे. जिसके बाद सुबह में उनके दोस्तों ने तथा परिजनों ने फोन किया जब फोन नहीं उठा. तब उन्हीं के मकान में रहने वाले किराएदार को फोन किया. जब किरायेदार ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला.
किचन से मिला डॉक्टर का शव: इसके बाद कई दोस्त भी मौके पर पहुंचकर दरवाजा को खोला गया तो देखा गया कि शव किचन में पड़ा हुआ है. लॉ एंड और डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि आज मंगलवार को दीघा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है. एफएसएल की टीम मौके पर जांच के बुलाया गया है. घरवालों को सूचना दे दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.
"''मामले में जांच जारी है. प्रथम दृष्टया छात्र द्वारा आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." - दिनेश कुमार पांडे, डीएसपी, लॉ एंड आर्डर
डिप्रेशन/चिंता/तनाव/घबराहट का ईलाज तुरंत करायें। सोचें नहीं कॉल करें टेली मानस टॉल फ्री नं॰ 14416@mangalpandeybjp@BiharHealthDept@IPRDBihar
— State Health Society Bihar (@SHSBihar) December 6, 2024
@mohfwindia pic.twitter.com/0IAPXI0ODA
नोट: अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.
आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-
- आसरा हेल्पलाइन के नंबर 080-25497777 पर संपर्क कर सकते है.
- जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यह निःशुल्क और गोपनीय है.
- टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं.
- बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है.
- स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
- iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
- ईमेल - icall@tiss.edu
- फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
- एक्स - @iCALLhelpline
- NIMH हेल्पलाइन : 988
ये भी पढ़ें
- अतुल सुभाष की मां पहुंचीं सप्रीम कोर्ट, पोते की कस्टडी के लिए याचिका लगाई, तीन राज्यों को नोटिस जारी
- बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत, चाचा ने कहा- आत्महत्या नहीं, हत्या हुई
- 'न्याय नहीं मिला तो बेटे की अस्थियां गटर में बहाकर करेंगे आत्मदाह'- अतुल सुभाष के पिता की गुहार सुन फट जाएगा कलेजा
- 'मेरे बच्चा को बहुत टॉर्चर किया गया', पटना में अस्थि कलश लेकर पहुंची अतुल सुभाष की मां हुई बेहोश, वीडियो देख कलेजा कांप उठेगा
- NIT पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने क्यों की खुदकुशी? पढ़ें इनसाइड स्टोरी - AP Student Suicide In NIT Patna
- कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे हैं..! बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद
- ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू
- OMG! बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर लड़की ने पहाड़ से लगाई छलांग, ऐसे बची जान