मुंबई: कार्तिक आर्यन को मुंबई में डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग की डिग्री दी गई. कोर्स में दाखिला लेने के एक दशक से भी ज्यादा समय बाद उन्हें यह डिग्री मिली. शनिवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के कुछ पल शेयर किए, जहां उन्हें छात्रों के साथ डांस करते और अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए देखा गया.
10 साल बाद मिली डिग्री
अपने नाम वाली कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी पहने एक्टर ने खचाखच भरे ऑडिटोरियम में स्टूडेंट की भीड़ से बात की. जिसके बाद उन्होंने 'भूल भुलैया 3' के टाइटल पर डांस कर ऑडिटोरियम में एनर्जी फैला दी. उन्होंने पूरा कैंपस घूमा अपने प्रोफेसर से मिले और स्टूडेंट्स के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक - यह कैसा सफर रहा है. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने और अब, आखिरकार मेरी डिग्री दी (सिर्फ एक दशक से ज्यादा वक्त लगा!). धन्यवाद, विजय पाटिल सर, मेरे बेहतरीन प्रोफेसर और यहां के युवा सपने देखने वालों को इतना प्यार देने के लिए- यह घर आने जैसा लगता है'.
कार्तिक का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद लिया. वहीं उनकी अगली फिल्म करण जौहर की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है'. फिल्म का टाइटल वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारा रे आ रहा है रूमी. मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा बॉय पूरी करके ही रहता है. अपनी फेवरेट जेनरे रोम-कॉम में लौटने के लिए काफी एक्साइडेट हूं. 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी. वहीं उनकी पाइपलाइन में अनुराग बसु की एक रोमांटिक फिल्म भी है.