पटना: बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. राष्ट्रीय जनता दल चुनाव की तैयारी में जुट गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मंसूबे भी जाहिर कर दिए हैं और प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए पार्टी ने कई वायदे किए हैं.
पोस्टर के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव की आहट अभी से महसूस की जाने लगी है. तमाम राजनीतिक दल अभी से ही चुनाव में जीत की कोशिशों को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल भी रेस में पीछे नहीं है. जनता को लुभाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल फ्रंट फुट पर बैटिंग करना चाहती है और पार्टी के द्वारा कई लोकलुभावन वायदे किए जा रहे हैं.
तेजस्वी के वादों को लेकर लगे पोस्टर: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें तेजस्वी यादव ने जनता को राहत देने के लिए जो वादा किया था उसे दिखाया गया है.
पोस्टर में किए गए ये वादे: पोस्टर के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी विधानसभा चुनाव के एजेंडे को सामने रखने की कोशिश की है. प्रदेश कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगे हैं इसमें 200 यूनिट बिजली सबको फ्री देने की बात कही गई है. इसके अलावा माई-बहिन मान योजना के तहत हर एक महिला को ₹2500 महीना देने का वादा किया गया है . इसके अलावा सामाजिक पेंशन को ₹400 से बढ़कर ₹1500 करने का वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें
'चिंता परिवार की और बातें करते हैं रोजगार की', लालू परिवार पर JDU का पोस्टर अटैक