हैदराबाद: दिसंबर का महीना खत्म होते-होते सर्दी भी बढ़ने लगी है. देश के कई राज्यों में अब कड़ाके की सर्दी होने लगी है. तापमान लगातार गिरते ही जा रहा है. वहीं, मंगलवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने की सूचना मिली है. इससे ठंड में इजाफा हुआ है. जगह-जगह लोग अलाव जला रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार शाम को भी हल्की बारिश हो सकती है. आइये विस्तार से जाने देश के मौसम का हाल.
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से रवाना होने वाली 20 ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस शामिल हैं. कोहरे के साथ-साथ लगातार कम तापमान और खराब दृश्यता ने समस्याओं को और बढ़ा दिया. देरी से चलने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से मुंबई जाने वाली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस, दुर्ग से दिल्ली जाने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और जबलपुर से दिल्ली जाने वाली जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं.
#WATCH | A thin layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature was recorded at 9°C with a possibility of dense fog, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 25, 2024
(Visuals from Safdarjung) pic.twitter.com/X5ATfjtnXb
सबसे पहले उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अब सर्दी का असर दिखने लगा है. वेस्ट यूपी में इस सीजन की पहली बारिश हुई, जिससे मौसम बदल गया और कर्दी का प्रकोप बढ़ गया. विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में ठंड अभी और बढ़ेगी. तापमान भी गिरेगा. वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए बारिश की बात कही गई है. यहां ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, पूरे प्रदेश में कोहरा भी जबरदस्त पड़ेगा.
अब बात उत्तर भारत की करते हैं. यहां भी टेम्परेचर तेजी से गिर रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. कश्मीर में शीतलहर का असर साफ देखा जा सकता है. हालात यह है कि पानी जम चुका है और कहीं-कहीं तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है. पंजाब और हरियाणा में भी बारिश से तापमान का पारा गिरा है. यहां भी लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम की मार से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी शून्य रहेगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कश्मीर में मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की हुजूम उमड़ पड़ा है. यहां के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि लोग लापरवाही ना बरतें और अपना ध्यान रखें. नलों से पानी नहीं आ रहा है क्योंकि सभी जगह पानी जम गया है. डल झील भी बर्फ से ढक गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी.
अब बात दक्षिण भारत की करें तो यहां भी ठंड महसूस की जा रही है. विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं, मंगलवार रात से तेलंगाना राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई है, जिससे मौसम बदल गया है. बारिश से पारा लुढ़का है. वहीं, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.