चंडीगढ़:हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आज 10 माह पूरे हो चुके है. प्रदर्शनकारी किसान आज खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ पंजाब और हरियाणा के सीएम का पुतला फूकेंगे. साथ ही आज अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह से भी पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मिलेंगे. इन नेताओं में राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लखोवाल सहित 10 नेता शामिल हैं. इस दौरान किसान नेता प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगे.
किसान नेता डल्लेवाल का चल रहा इलाज: पिछले 18 दिनों से आंदोलन में अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की गुरुवार को जांच की गई. अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और सरकारी डॉक्टर्स की टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप किया. डॉक्टर्स ने कहा कि डल्लेवाल की हालत काफी क्रिटिकल है. किडनी डैमेज हो सकता है. इस समय उन्हें तत्काल ट्रिटमेंट की जरूरत हैं. पिछले 24 घंटे से वो डल्लेवाल का ट्रिटमेंट कर रहे हैं.
डल्लेवाल ने पीएम को लिखा पत्र:इस बीच अंबाला के DC ने संगरूर के DC को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बताया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन कम हो गया है. डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्रवाई करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े. साथ ही अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे.जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डल्लेवाल ने पीएम को एक पत्र लिखा, जिसे डल्लेवाल ने अपने खून से साइन किया. किसान नेता ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से वाद पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आपको पहला और आखिरी पत्र है.