पटनाःराजधानी पटना में फिर एक बार नकली पुलिस बनकर अपराधियों ने ठगी कर ली. इसबार एक प्रचार्य को अपना शिकार बनाया है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विद्यापति मार्ग का है. पशुपति वेद विद्यालय के प्रचार्य आचार्य अक्षय तिवारी से ठगी कर ली.
आरोपी सीसीटीवी में कैदः प्राचार्य के अनुसार से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और कहा कि वे पुलिस वाले हैं. कहा कि चुनाव का समय है इस तरह से आभूषण पहनकर न चलें. उसने जेवर उतारने के लिए कहा फिर चकमा देकर लेकर फरार हो गया. सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
असली के बदले नकली जेवर थमायाः प्रचार्य के मुताबिक लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी हमें बुलाए. कहा कि आपको थाना प्रभारी बुला रहे हैं. इसके बाद बोला गया कि अभी लूटपाट की घटनाएं काफी हो रही है. सारे गहने आप खोल लीजिए. प्रचार्य ने अपना गहना खोल लिया. इसके बाद अपराधी कागज में उस गहने को लपेट कर रख लिया और नकली आभूषण प्रचार्य के झोले में रख दिया. आगे जाकर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.