बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मौका मिला है तो समाज के लिए अच्छा काम करे', अर्चना रविदास को राजद से टिकट मिलने के बाद मां की सलाह - Archana Ravidas Mother

Archana Ravidas RJD Candidate: लोकसभा चुनाव में राजद ने अर्चना रविदास को जमुई मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद से अर्चना रविदास प्रचार प्रसार में जुट गई है. ईटीवी भारत ने अर्चना रविदास की मां से खास बातचीच की जिसमें उन्होंने अपने बेटी को कई सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 9:13 AM IST

राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास की मां हेमंता कुमारी

जमुईःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. राजद ने जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को मैदान में उतारा है. गुरुवार को राजद से टिकट मिलने के बाद समर्थक में खुशी का माहौल है. अर्चना रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

पति भी लड़ चुके हैं चुनावः अर्चना रविदास मूल रूप से जमुई की रहने वाली है. राजद नेता मुकेश यादव की पत्नी है. मुकेश यादव राजद के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन जीत नहीं मिली थी. अब लालू यादव ने उनकी पत्नी अर्चना रविदास पर विश्वास जताया है.

'जनता के हित में काम करे' : अर्चना रविदास की मायका जमुई के खैरा प्रखंड के गोपालपुर में है. मां हेमंता कुमारी भी खुशी जतायी है. उन्होंने अपनी बेटी को सलाह दी है कि अगर मौका मिला है तो जनता के लिए काम करें. अगर समाज के लिए काम करेगी तो जनता जरूर साथ देगी.

'युवाओं को आगे आने की जरूरत': हेमंता कुमारी ने बताया कि युवा को हर क्षेत्र में योगदान देना चाहिए. युवा को आगे आना ही चाहिए. पुरुष-महिला कोई मायने नहीं रखता है. दोनों में समानता होना जरूरी है. बिना पुरुष का महिला और महिला के बिना पुरुष का कोई मोल नहीं है.

SM College भागलपुर से पढ़ाईः बेटी को टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को अच्छे संस्कार दिए हैं. हमेशा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. उसे जनता के लिए काम करना चाहिए. कहा कि अर्चना शुरू से ही तेज तर्रार रही है. उसकी स्कूलिंग जमुई से हुई है. ग्रेजुएशन SM College भागलपुर से हुआ है.

"उसे आम जनता के हित में काम करना चाहिए. पहले भी बोलते रहे हैं और आगे भी बोलेंगे. हमने शुरू से सिखाने का काम किया है कि जो अच्छा होगा वह काम करना चाहिए. सभी के पास विवेक होता है. इसी से उसे आगे काम करना है. अगर उसे मौका मिला है तो अच्छा करे."-हेमंता कुमारी, अर्चना रविदास की मां

जातिवाद पर क्या बोलीं अर्चना की मांः राजनीति में जातिवाद कई मायने रखता है. इसपर उन्होंने कहा कि मैं जातिवाद को नहीं मानती हूं. जातिवाद समाज को बांटने का काम करती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमने 2006 में अपने बेटी का अंतरजातीय शादी कराया. जाति में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

शिक्षित परिवार से आती हैं अर्चना रविदासः हेमंता कुमारी ने बताया कि उनके तीन बेटे और एक बेटी अर्चना रविदास है. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा अमित कुमार बैंक मैनेजर है. दूसरे नंबर पर बेटी अर्चना कुमारी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेगी. तीसरा बेटा आनंद राज इंजीनियर है. चौथा अनुज कुमार लॉ कर रहा है. हेमंता कुमारी खुद शिक्षिका और पति व्यवसायी हैं.

'जमुई में चिराग नहीं बल्कि लालटेन जलेगा': गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के द्वारा अर्चना रविदास को सिंबल दिया गया. जमुई से चिराग पासवान के उम्मीवाद को टक्कर देगी. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में दावा किया है कि जमुई में चिराग नहीं बल्कि लालटेन जलेगा.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Mar 24, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details