ETV Bharat / state

सुपौल में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, महिला समेत 2 को लगी गोली - FIRING IN SUPAUL

सुपौल में पुरानी रंजिश में गोलीबारी की वारदात हुई है. दो लोगों को गोली लगी है. एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया-

सुपौल में फायरिंग
सुपौल में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 11 hours ago

सुपौल : बिहार के सुपौल में भीषण गोलीबारी हुई. इस घटना में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली कमर में लगने की वजह सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.

सुपौल में फायरिंग : घायल महिला के पति ने बताया कि मुख्य आरोपी से पुरानी रंजिश चल रही थी. कुछ महीने पहले मुख्य आरोपी ने उनकी भांजी से छेड़खानी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. चार दिन पहले आरोपी ने बाइक से पीड़ित को टक्कर मार दी. मामला पंचायत और थाने तक पहुंचा. लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.

''शुक्रवार की रात को मुख्य आरोपी 15-20 हथियारबंद साथियों के साथ मेरे घर पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी. कमर में गोली लगी, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है.''- जख्मी महिला का पति

लड़की से छेड़खानी के बाद बढ़ा विवाद : ग्रामीणों की मानें तो यह विवाद दोनों पक्षों के बीच लड़की की छेड़खानी के बाद बढ़ा. मामले में आरोपी जेल भी गये थे. बार-बार आरोपी द्वारा केस उठा लेने की धमकी दी जा रही थी. आखिरकार जेल से निकलने के बाद यह घटना हुई.

''गोलीबारी की घटना हुई है. एक महिला के जख्मी होने की जानकारी मिली है, जो इलाजरत है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.''- विपिन कुमार, एसडीपीओ

एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच : घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने शनिवार की दोपहर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और जख्मी लोगों के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. इस मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ''पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में घटना स्थल से 06 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल से एक दर्जन तीर व धनुष के साथ आठ खोखा बरामद किया गया है.''

''मामले में जदिया थाना कांड संख्‍या 233/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में यह मामला पूर्व के आपसी रंजिश में किया जाना पाया गया. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज व थानाध्यक्ष जदिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.''- शैशव यादव, एसपी, सुपौल

ये भी पढ़ें-

सुपौल : बिहार के सुपौल में भीषण गोलीबारी हुई. इस घटना में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली कमर में लगने की वजह सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.

सुपौल में फायरिंग : घायल महिला के पति ने बताया कि मुख्य आरोपी से पुरानी रंजिश चल रही थी. कुछ महीने पहले मुख्य आरोपी ने उनकी भांजी से छेड़खानी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. चार दिन पहले आरोपी ने बाइक से पीड़ित को टक्कर मार दी. मामला पंचायत और थाने तक पहुंचा. लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.

''शुक्रवार की रात को मुख्य आरोपी 15-20 हथियारबंद साथियों के साथ मेरे घर पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी. कमर में गोली लगी, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है.''- जख्मी महिला का पति

लड़की से छेड़खानी के बाद बढ़ा विवाद : ग्रामीणों की मानें तो यह विवाद दोनों पक्षों के बीच लड़की की छेड़खानी के बाद बढ़ा. मामले में आरोपी जेल भी गये थे. बार-बार आरोपी द्वारा केस उठा लेने की धमकी दी जा रही थी. आखिरकार जेल से निकलने के बाद यह घटना हुई.

''गोलीबारी की घटना हुई है. एक महिला के जख्मी होने की जानकारी मिली है, जो इलाजरत है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.''- विपिन कुमार, एसडीपीओ

एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच : घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने शनिवार की दोपहर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और जख्मी लोगों के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. इस मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ''पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में घटना स्थल से 06 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल से एक दर्जन तीर व धनुष के साथ आठ खोखा बरामद किया गया है.''

''मामले में जदिया थाना कांड संख्‍या 233/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में यह मामला पूर्व के आपसी रंजिश में किया जाना पाया गया. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज व थानाध्यक्ष जदिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.''- शैशव यादव, एसपी, सुपौल

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.