कुवैत सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि प्रवासी भारतीयों ने कुवैत के ‘कैनवास’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत के पास ‘न्यू कुवैत’ के लिए आवश्यक जनशक्ति, कौशल और प्रौद्योगिकी है.
कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर आए मोदी ने यहां प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं लेकिन किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत जाने में चार दशक लग गए.’’ यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है.
#WATCH | Kuwait | PM Modi at the Community Event #HalaModi, says, " ...it takes you 4 hours to come from india to kuwait but the pm of india took 4 decades..." pic.twitter.com/VkHQaWHZeO
— ANI (@ANI) December 21, 2024
अगले कुछ सप्ताहों में मनाए जाने वाले त्योहारों की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी भारत के विभिन्न भागों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि यहां एक मिनी हिंदुस्तान एकत्रित हुआ है.’’
Kuwait: Addressing the community program 'Hala Modi', Prime Minister Narendra Modi says, " this is a special moment for me. after 43 years, more than four decades, an indian prime minister has come to kuwait. it takes four hours to reach kuwait from india but it took four decades… pic.twitter.com/T5xlthFo4c
— ANI (@ANI) December 21, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया. आपने कुवैत के ‘कैनवास’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है, जिसमें भारत की प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और परंपरा का सार भी शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘न्यू कुवैत’ के लिए आवश्यक जनशक्ति, कौशल और प्रौद्योगिकी है.
ये भी पढ़ें- कुवैत में पीएम मोदी : 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी, रामायण-महाभारत के अरबी अनुवादक से की मुलाकात