ETV Bharat / bharat

दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान, बीजेपी बोली, 'यह है केजरीवाल का चुनावी स्टंट' - KEJRIWAL SCHOLARSHIP SCHEME

बीजेपी का कहना है कि, केजरीवाल ने जो दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है वह महज एक नाटक है. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से खास बातचीत की.

KEJRIWAL dushyant gautam
अरविंद केजरीवाल को लेकर दुष्यंत गौतम ने क्या कहा.. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 11 hours ago

नई दिल्ली: एक तरफ बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर देश की सियासत गर्म है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से बड़ा चुनावी कार्ड खेल दिया है. दलित समाज के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया है. वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल के इस ऐलान को नाटक कहते हुए इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी. इसके लिए वे डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से खास बातचीत (ETV Bharat)

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी कई लोकलुभावन योजना की घोषणा कर चुकी है. केजरीवाल के इस घोषणा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल दलित छात्रों के साथ मजाक कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा आने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि, दलित समाज समझ चुका है कि, ये लोग (आम आदमी पार्टी) कितना फ्रॉड करती है और झूठ बोलती है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि, स्कॉलरशिप की योजना पहले से लागू है.

उन्होंने कहा कि, पहले जब केजरीवाल सीएम थे तो उनके पीछे आंबेडकर की तस्वीर लगी होती थी, अब दिल्ली में मैडम (सीएम आतिशी) बैठती हैं, तो केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई है. ऐसे में आंबेडकर का कितना अपमान करेंगे ये लोग. उनके दावे की पोल खुल गई है. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, आंबेडकर को उन्होंने भारत रत्न नहीं दिया, उन्हें चुनाव में हराने का काम किया.

उन्होंने कहा कि, दलितों का वोट पीएम मोदी के साथ है. विपक्ष के हाथों से दलित वोट खिसक चुका है. उन्होंने सवाल किया कि, कांग्रेस ने आंबेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया. आजादी के बाद पहला 1952 में पहला चुनाव हुआ. ऐसे समय में आंबेडकर को हराने के लिए खुद पंडित नेहरू गए हुए थे. आखिर नेहरू को आंबेडकर से क्या परेशानी थी.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि, पूर्व पीएम नेहरू ने आंबेडकर का इतिहास दबाकर रखा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी आंबेडकर की समाधि बनाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने नेहरू की अचकन, गुलाब के फूल संभाल कर रखी. अब कांग्रेस उनके नाम पर राजनीति कर रही है.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे में हुए भव्य स्वागत की सराहना करते हुए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि, उन्हें पीएम मोदी पर गर्व है. मोदी को दुनिया के 15 देशों का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है.

कुवैत में भी सम्मान प्राप्त हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर बनकर खड़ा हो गया है. आज चारों तरफ सनातन की स्वीकार किया जा रहा है. पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समाज भी आज समझ चुका है कि, उन्हें वोट बैंक समझा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ' बीजेपी और RSS जहर की तरह... ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए' खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा

नई दिल्ली: एक तरफ बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर देश की सियासत गर्म है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से बड़ा चुनावी कार्ड खेल दिया है. दलित समाज के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया है. वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल के इस ऐलान को नाटक कहते हुए इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी. इसके लिए वे डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से खास बातचीत (ETV Bharat)

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी कई लोकलुभावन योजना की घोषणा कर चुकी है. केजरीवाल के इस घोषणा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल दलित छात्रों के साथ मजाक कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा आने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि, दलित समाज समझ चुका है कि, ये लोग (आम आदमी पार्टी) कितना फ्रॉड करती है और झूठ बोलती है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि, स्कॉलरशिप की योजना पहले से लागू है.

उन्होंने कहा कि, पहले जब केजरीवाल सीएम थे तो उनके पीछे आंबेडकर की तस्वीर लगी होती थी, अब दिल्ली में मैडम (सीएम आतिशी) बैठती हैं, तो केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई है. ऐसे में आंबेडकर का कितना अपमान करेंगे ये लोग. उनके दावे की पोल खुल गई है. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, आंबेडकर को उन्होंने भारत रत्न नहीं दिया, उन्हें चुनाव में हराने का काम किया.

उन्होंने कहा कि, दलितों का वोट पीएम मोदी के साथ है. विपक्ष के हाथों से दलित वोट खिसक चुका है. उन्होंने सवाल किया कि, कांग्रेस ने आंबेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया. आजादी के बाद पहला 1952 में पहला चुनाव हुआ. ऐसे समय में आंबेडकर को हराने के लिए खुद पंडित नेहरू गए हुए थे. आखिर नेहरू को आंबेडकर से क्या परेशानी थी.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि, पूर्व पीएम नेहरू ने आंबेडकर का इतिहास दबाकर रखा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी आंबेडकर की समाधि बनाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने नेहरू की अचकन, गुलाब के फूल संभाल कर रखी. अब कांग्रेस उनके नाम पर राजनीति कर रही है.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे में हुए भव्य स्वागत की सराहना करते हुए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि, उन्हें पीएम मोदी पर गर्व है. मोदी को दुनिया के 15 देशों का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है.

कुवैत में भी सम्मान प्राप्त हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर बनकर खड़ा हो गया है. आज चारों तरफ सनातन की स्वीकार किया जा रहा है. पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समाज भी आज समझ चुका है कि, उन्हें वोट बैंक समझा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ' बीजेपी और RSS जहर की तरह... ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए' खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.