ETV Bharat / state

दिल्ली के धर्मपुर रेड लाइट पर ऑटो में बैठी सवारियों पर चाकू से हमला, एक युवक घायल - AUTO PASSENGERS ATTACKED IN DELHI

घायल ने बताया हमलावरों की उम्र नाबालिक लग रही थी, सीलमपुर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
दिल्ली के धर्मपुर रेड लाइट पर ऑटो में बैठी सवारियों पर चाकू से हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र के रेड लाइट पर कुछ लड़कों ने एक ऑटो में बैठी सवारियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दीपक नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में चाकू लगने से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में उसे प्रवेश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे ज़ीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

घायल दीपक ने कहा कि शनिवार रात, वह अपने साथी के साथ दुकान बंद करके ऑटो से घर लौट रहा था. धर्मपुरा रेड लाइट के पास अचानक कुछ लड़कों ने ऑटो पर बैठे सवारियों पर हमला कर दिया. एक हमलावर के हाथ में चाकू था, जिसने दीपक के सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. दीपक ने यह भी जानकारी दी कि हमलावरों ने सिर्फ उन पर ही नहीं, बल्कि अन्य ऑटो पर बैठे सवारियों पर भी हमला किया.

दीपक ने स्पष्ट किया कि वह उन हमलावरों को नहीं जानते हैं और उनके साथ कोई लूटपाट की कोशिश नहीं की गई थी. इस प्रकार, हमलावरों के मकसद को लेकर संदेह बना हुआ है. साथ ही, वह बताते हैं कि हमलावरों की उम्र नाबालिक लग रही थी, बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहे थे.

सीलमपुर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने फिर से एक बार दिल्ली में युवा सुरक्षा और मनोबल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. क्या लोग इस प्रकार के हमलों से सुरक्षित हैं? ये हमलावर किन कारणों से इस प्रकार की हिंसा का सहारा ले रहे हैं?

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के गोविंदपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Delhi: दो बहनों ने यूपी के पूर्व डीएसपी और उनकी बेटियों पर चाकू से किया हमला, सोसाइटी के अंदर कार का हॉर्न बजाने से रोका था

दिल्ली के हर्ष विहार में दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले में एक की मौत, भीड़ बनी रही तमाशबीन

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र के रेड लाइट पर कुछ लड़कों ने एक ऑटो में बैठी सवारियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दीपक नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में चाकू लगने से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में उसे प्रवेश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे ज़ीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

घायल दीपक ने कहा कि शनिवार रात, वह अपने साथी के साथ दुकान बंद करके ऑटो से घर लौट रहा था. धर्मपुरा रेड लाइट के पास अचानक कुछ लड़कों ने ऑटो पर बैठे सवारियों पर हमला कर दिया. एक हमलावर के हाथ में चाकू था, जिसने दीपक के सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. दीपक ने यह भी जानकारी दी कि हमलावरों ने सिर्फ उन पर ही नहीं, बल्कि अन्य ऑटो पर बैठे सवारियों पर भी हमला किया.

दीपक ने स्पष्ट किया कि वह उन हमलावरों को नहीं जानते हैं और उनके साथ कोई लूटपाट की कोशिश नहीं की गई थी. इस प्रकार, हमलावरों के मकसद को लेकर संदेह बना हुआ है. साथ ही, वह बताते हैं कि हमलावरों की उम्र नाबालिक लग रही थी, बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहे थे.

सीलमपुर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने फिर से एक बार दिल्ली में युवा सुरक्षा और मनोबल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. क्या लोग इस प्रकार के हमलों से सुरक्षित हैं? ये हमलावर किन कारणों से इस प्रकार की हिंसा का सहारा ले रहे हैं?

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के गोविंदपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Delhi: दो बहनों ने यूपी के पूर्व डीएसपी और उनकी बेटियों पर चाकू से किया हमला, सोसाइटी के अंदर कार का हॉर्न बजाने से रोका था

दिल्ली के हर्ष विहार में दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले में एक की मौत, भीड़ बनी रही तमाशबीन

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.