नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के हाईटेक शहर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे सेक्टर-62 स्थित रजत विहार की दीवार से सटी झाड़ियों में फेंक दिया. ठंड लगने के कारण बच्ची की मौत हो गई है.
शनिवार सुबह थाना सेक्टर-62 क्षेत्र के रजत विहार सोसायटी के पास एक नवजात बच्ची का शव कूड़े में मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
पुलिस का मानना है कि ठंड के कारण नवजात की मौत हुई है. घटना के पीछे के कारणों की जांच के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद लेने की तैयारी कर रही है. सेक्टर-62 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के माता-पिता की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बच्ची को फेंकने वाले लोग कौन हैं.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब जनपद में ऐसा दुखद मामला सामने आया है; इससे पहले भी कई बार नवजात बच्चों के शवों या जीवित बच्चियों को फेंकने के मामले में स्थानीय पुलिस और नागरिकों ने सक्रियता दिखाई है. कुछ मामलों में पुलिसकर्मी नवजातों की जान बचाने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: निर्माणाधीन इमारत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, आत्महत्या या हादसा?, जांच में जुटी पुलिस