ETV Bharat / state

मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त - DUPLICATE GOODS SALE

मसौढ़ी बाजार में कॉस्मेटिक सामान और मेडिसिन लेने वाले ग्राहक हो जाएं होशियार, क्योंकि बाजार में रिपैकिंग कर नकली सामान बेचने वाले माफिया सक्रिय हैं.

duplicate goods sale.
मसौढ़ी में नकली सामान जब्त. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 11 hours ago

पटना: मसौढ़ी स्थित जहानाबाद रोड स्थित कृष्णापुरी मोहल्ले में विभिन्न कंपनियां के कॉस्मेटिक एवं मेडिसिन की रि पैकिंग का धंधा जोर-शोर से चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज और मसौढ़ी थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. ताला तोड़कर बंद कमरे से बहुत सारी नकली दवाइयां, तेल और कॉस्मेटिक सामान जब्त किया गया.

"ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज कंपनी के कर्मचारी और मसौढ़ी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक किराए के मकान में ताला तोड़कर तकरीबन 3 लाख का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट एवं मेडिसिन जब्त किया गया है. रिपैकिंग की जा रही थी. आरोपी फरार है."- विजय यादवेंदु, थाना अध्यक्ष मसौढ़ी

duplicate goods sale
मसौढ़ी में नकली सामान की बिक्री. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः ब्रांडेड प्रोटक्शन सर्विसेज के छापेमारी दल के कर्मचारी मन्नू कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अंकित कुमार कई कंपनियां के समान की री पैकेजिंग कर उसे आधे दाम में बेचने का धंधा कर रहा था. यह जानकारी मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. जिसके बाद की गयी छापेमारी में तकरीबन 3 लाख का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में कई कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं.

मसौढ़ी बाजार में हड़कंपः पुलिस के अनुसार नकली सामान तैयार करने का आरोपी अंकित कुमार, संपतचक का रहने वाला है. मसौढ़ी थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस, अंकित को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी से मसौढ़ी बाजार में हड़कंप मच गयी. मसौढ़ी बाजार में कई कंपनियों की नकली कॉस्मेटिक और मेडिसीन बिकने की खबर से लोग चिंतित हैं.

"कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उसे रि पैकिंग करके बेचने का धंधा चल रहा था, गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई, जहां ढाई से तीन लख रुपए का सामान जब्त किया गया है. मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी फरार है."- मन्नू सिंह, ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में लाखों रुपये के नकली प्रोडक्ट का भंडाफोड़, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - मसौढ़ी में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज

पटना: मसौढ़ी स्थित जहानाबाद रोड स्थित कृष्णापुरी मोहल्ले में विभिन्न कंपनियां के कॉस्मेटिक एवं मेडिसिन की रि पैकिंग का धंधा जोर-शोर से चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज और मसौढ़ी थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. ताला तोड़कर बंद कमरे से बहुत सारी नकली दवाइयां, तेल और कॉस्मेटिक सामान जब्त किया गया.

"ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज कंपनी के कर्मचारी और मसौढ़ी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक किराए के मकान में ताला तोड़कर तकरीबन 3 लाख का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट एवं मेडिसिन जब्त किया गया है. रिपैकिंग की जा रही थी. आरोपी फरार है."- विजय यादवेंदु, थाना अध्यक्ष मसौढ़ी

duplicate goods sale
मसौढ़ी में नकली सामान की बिक्री. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः ब्रांडेड प्रोटक्शन सर्विसेज के छापेमारी दल के कर्मचारी मन्नू कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अंकित कुमार कई कंपनियां के समान की री पैकेजिंग कर उसे आधे दाम में बेचने का धंधा कर रहा था. यह जानकारी मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. जिसके बाद की गयी छापेमारी में तकरीबन 3 लाख का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में कई कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं.

मसौढ़ी बाजार में हड़कंपः पुलिस के अनुसार नकली सामान तैयार करने का आरोपी अंकित कुमार, संपतचक का रहने वाला है. मसौढ़ी थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस, अंकित को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी से मसौढ़ी बाजार में हड़कंप मच गयी. मसौढ़ी बाजार में कई कंपनियों की नकली कॉस्मेटिक और मेडिसीन बिकने की खबर से लोग चिंतित हैं.

"कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उसे रि पैकिंग करके बेचने का धंधा चल रहा था, गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई, जहां ढाई से तीन लख रुपए का सामान जब्त किया गया है. मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी फरार है."- मन्नू सिंह, ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में लाखों रुपये के नकली प्रोडक्ट का भंडाफोड़, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - मसौढ़ी में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.