खूंटीःदेश में चौथे और झारखंड में प्रथम चरण में खूंटी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. चुनाव के बाद ईवीएम के साथ मतदानकर्मियों का बिरसा कॉलेज परिसर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिरसा कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो रात भर चलने की संभावना है.
सभी ईवीएम पहुंचने के बाद सील किया जाएगा स्ट्रांग रूम
सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम पहुंचने के बाद स्ट्रांग रूम को विधिवत सील किया जाएगा. स्ट्रांग रूम सील करने के दौरान प्रशासन ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है. मतगणना के दिन चार जून को स्ट्रांग रूम खुलेगा और ईवीएम में कैद सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
चार जून को प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 1309677 मतदाताओं ने सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. फिलहाल प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में 1309677 मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 666584 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 643087 है. जिसमें लगभग 68.40% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें एक यूनिक बूथ के अलावा 116 महिला बूथ, एक दिव्यांग बूथ और एक यूथ बूथ बनाए गए थे.
प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया