बगहा:नेपाली हाथियों को वीटीआर की आबोहवा खूब रास आ रही है. यहीं वजह है कि नेपाल की सरहद पार कर हाथियों का झुंड वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भ्रमण कर रहा है. कभी-कभी ये हाथी रिहायशी इलाकों का रुख कर ले रहे हैं. चितवन निकुंज नेपाल से वीटीआर में आए हाथियों के झुंड ने चार दिन पहले एसएसबी द्वारा बनाए गये चेक पोस्ट (गुमटी) को तोड़ दिया था. साथ ही एक ठेला लगाने वाले दुकान को क्षति पहुंचाई थी.
हाथियों के झुंड ने वीटीआर में मचाया उत्पात:उसके बाद यह झुंड वापस नेपाल लौटने लगा था. इसी क्रम में भारतीय वन क्षेत्र से उत्पात मचाते हुए हाथियों का झुंड नेपाली क्षेत्र के वाल्मीकि आश्रम पहुंच गया. वहां नेपाली क्षेत्र में तकरीबन 50 घरों को नुकसान पहुंचाया.
वीटीआर प्रशासन ने किया अलर्ट: इसके बाद नेपाली एपीएफ, पुलिस व आमलोगों द्वारा आग का लुकार दिखाने और अन्य प्रयास करने के बाद हाथियों का झुंड पुनः भारतीय क्षेत्र में वापस आ गया है. लिहाजा वीटीआर प्रशासन ने वनकर्मियों को अलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दी है.
इस कारण से नेपाल से बिहार आ रहे हाथी: जंगल से सटे गांवों के लोगों को सरेह और जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की जा रही है. न्यूज एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया सोसायटी (NEWS) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व एक नेपाली हाथी ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भारतीय क्षेत्र में एक बच्चे को जन्म दिया था.