ETV Bharat / entertainment

'देवा' में डबल रोल?, शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे बवाल, अलग-अलग अवतार में दिखेंगे एक्टर - SHAHID KAPOOR DEVA

ट्रेलर में दिखे संकेतों के आधार पर शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में डबल रोल निभा रहे हैं? आइए जानते हैं.

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 24, 2025, 3:36 PM IST

मुंबई : ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स की आगामी एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के ट्रेलर ने धमाकेदार एक्शन और शाहिद कपूर के दमदार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में शाहिद एक दृढ़ और निडर पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आ रहे हैं, लेकिन एक सीन, जिसमें शीशे में दो अलग-अलग परछाइयां दिखाई देती हैं, ने अटकलों को जन्म दे दिया है, क्या शाहिद इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं?

एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, 'शाहिद का किरदार ‘देवा’ में उनके अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. ट्रेलर में कुछ हल्के संकेत दिए गए हैं, लेकिन फिल्म में उनके अलग-अलग अवतार दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर देंगे. यह डबल रोल है या कुछ और, इसका जवाब दर्शकों को फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा. क्या यह उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘कमीने’ की झलक है, या कुछ और अलग?

मलयालम के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘देवा’ एक दमदार और रहस्यमयी एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के इंटेंस एक्शन के साथ-साथ फिल्म का गाना ‘भसड़ मचा’ पहले ही धमाल मचा रहा है. इस फिल्मी सफर के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखेगा.

बता दें, शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में देखा गया था. यह एक साइंस रॉम-कॉम फिल्म थी, जिसमें कृति सेनन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. अब देखना होगा कि शाहिद कपूर साल 2025 की अपनी ओपनिंग फिल्म से कितना कमाल करते हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहिद कपूर की 'देवा' के पोस्टर में छिपे हैं कहानी के अनकहे राज, फिल्म रिलीज होने से पहले यहां जानें - SHAHID KAPOOR DEVA

'मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे एक्टर बने...' 'देवा' के प्रमोशन पर शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?, जानें - SHAHID KAPOOR

मुंबई : ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स की आगामी एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के ट्रेलर ने धमाकेदार एक्शन और शाहिद कपूर के दमदार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में शाहिद एक दृढ़ और निडर पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आ रहे हैं, लेकिन एक सीन, जिसमें शीशे में दो अलग-अलग परछाइयां दिखाई देती हैं, ने अटकलों को जन्म दे दिया है, क्या शाहिद इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं?

एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, 'शाहिद का किरदार ‘देवा’ में उनके अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. ट्रेलर में कुछ हल्के संकेत दिए गए हैं, लेकिन फिल्म में उनके अलग-अलग अवतार दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर देंगे. यह डबल रोल है या कुछ और, इसका जवाब दर्शकों को फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा. क्या यह उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘कमीने’ की झलक है, या कुछ और अलग?

मलयालम के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘देवा’ एक दमदार और रहस्यमयी एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के इंटेंस एक्शन के साथ-साथ फिल्म का गाना ‘भसड़ मचा’ पहले ही धमाल मचा रहा है. इस फिल्मी सफर के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखेगा.

बता दें, शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में देखा गया था. यह एक साइंस रॉम-कॉम फिल्म थी, जिसमें कृति सेनन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. अब देखना होगा कि शाहिद कपूर साल 2025 की अपनी ओपनिंग फिल्म से कितना कमाल करते हैं.

ये भी पढे़ं :

शाहिद कपूर की 'देवा' के पोस्टर में छिपे हैं कहानी के अनकहे राज, फिल्म रिलीज होने से पहले यहां जानें - SHAHID KAPOOR DEVA

'मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे एक्टर बने...' 'देवा' के प्रमोशन पर शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?, जानें - SHAHID KAPOOR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.