बाड़मेर: जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को बाड़मेर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों और बिजली विभाग में चल रही गड़बड़ियों की लंबी सूची मुख्य अभियंता के सामने रखी. विधायक भाटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग की अनियमितताएं और कर्मचारियों की लापरवाही क्षेत्र के विकास में बाधा बन रही हैं.
इस दौरान विधायक भाटी ने क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से बार-बार उठाए जा रहे मुद्दों को विस्तार से सामने रखा. उन्होंने शिकायत की कि बिजली की तारों को खींचने जैसे बुनियादी कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं. भाटी ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में दौरे के दौरान जिन कार्यों में सालों से देरी हो रही थी, वे अचानक उनके निरीक्षण के बाद तेजी से पूरे किए जाने लगे. उन्होंने इसे बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और उनके काम में गंभीरता की कमी का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया.