गयाःबिहार के गया में सड़क मरम्मत के दौरान पानी का छिड़काव कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत बिलासपुर गांव की बताई गई है. मृत बच्चे की उम्र 8 वर्ष की बताई गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
गया सड़क हादसा: सूचना के बाद मोहनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बालक के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कहा कि लापरवाही से घटना को अंजाम दिया गया है.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौतः मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना के गोपालकेड़ा पंचायत के जमुनी-बिलासपुर में सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. इस क्रम में शनिवार को पानी का छिड़काव ट्रैक्टर से किया जा रहा था. ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर पानी का छिड़काव हो रहा था. इस क्रम में बिलासपुर गांव के पवन यादव का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष उर्फ गोलू ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.