बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के मासूम की मौत, सड़क मरम्मत के दौरान हादसा - Road Accident In Gaya

Road Accident In Gaya: बिहार के गया सड़क हादसे में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा सड़क मरम्मत में पानी का छिड़काव करने के दौरान हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 10:13 PM IST

गयाःबिहार के गया में सड़क मरम्मत के दौरान पानी का छिड़काव कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत बिलासपुर गांव की बताई गई है. मृत बच्चे की उम्र 8 वर्ष की बताई गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

गया सड़क हादसा: सूचना के बाद मोहनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बालक के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कहा कि लापरवाही से घटना को अंजाम दिया गया है.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौतः मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना के गोपालकेड़ा पंचायत के जमुनी-बिलासपुर में सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. इस क्रम में शनिवार को पानी का छिड़काव ट्रैक्टर से किया जा रहा था. ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर पानी का छिड़काव हो रहा था. इस क्रम में बिलासपुर गांव के पवन यादव का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष उर्फ गोलू ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.

लोगों ने की कार्रवाई की मांगः ग्रामीणों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर से यह घटना हुई है वह मुखिया कमलेश सिंह का है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. कहा कि मृतक के परिवार को वाले को आर्थिक मदद की जाए. फिलहाल पुलिस की मानें तो परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-संजय कुमार, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंःपटना में डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्‍या, चने के खेत से मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details