हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुब्बल में बोले शिक्षा मंंत्री, वित्तीय परिस्थितियों और राजनीतिक संकट के बावजूद कांग्रेस कर रही प्रदेश में अभूतपूर्व विकास - Education Minister Jubbal visit - EDUCATION MINISTER JUBBAL VISIT

Education Minister in Jubbal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक दिन के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंनें ग्राम पंचायत झड़ग-नकराड़ी में 1.55 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल भवन का लोकार्पण किया.

Education Minister Jubbal visit
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का जुब्बल दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 9:50 PM IST

ठियोग: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान झड़ग, ठाना, मांदल और झगटान के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत झड़ग-नकराड़ी में 1.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झड़ग-नकराड़ी के भवन का लोकार्पण किया.

स्कूल प्रांगण में हुए एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा विपरीत वित्तीय परिस्थितियों और राजनीतिक संकट के बावजूद कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है, फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या बागवानी का.

जुब्बल नावर कोटखाई में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया वर्तमान समय में इस विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य प्रगति पर हैं जिस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झड़ग-नकराड़ी के भवन का लोकार्पण किया गया है.

विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार विभिन्न जगहों पर स्कूलों के भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया सीएम सुक्खू के निर्देश पर प्रदेश में विश्व स्तरीय शिक्षा देने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. इसी सप्ताह से टीजीटी बैच वाइज शिक्षकों की नियुक्ति शुरू कर दी जाएगी और करीब 6000 शिक्षकों के पदों को जल्द भरा जाएगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताते हुए उन्होंने बताया कि साल 2023 में आई आपदा के दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान करवाया गया जिससे कि बागवानों का सेब समय पर मंडियों में पहुंच सका. उन्होंने बताया कि इस सेब सीजन से यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली भी लागू की गई है जो सौ फीसदी बागवानों के हित में है.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि झड़ग-नकराड़ी पंचायत में जल्द ही बिजली की समस्या को दूर किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में बोले CM सुक्खू, कंगाल हो रहा बिजली बोर्ड, सरकार और जनता नहीं दे पा रही आर्थिक मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details