हैदराबाद: साल 2025 में फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में दुनियाभर की कई कंपनियां भारत समेत अन्य देशों में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि फरवरी 2025 में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं.
iQOO Neo 10R
वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आइकू भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम iQOO Neo 10R होगा. कंपनी ने इस फोन का टीज़र भी रिलीज़ किया है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर अभिषेक यादव की एक पोस्ट और कई पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 6400mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश वाली 1.5K AMOLED डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
Rewrite the rules of style and power with the #iQOONeo10R. A masterpiece of precision and performance, designed to turn heads and break limits. This isn’t just innovation—it’s the future, redefined.
— iQOO India (@IqooInd) February 3, 2025
Launching soon, exclusively on @amazonIN and https://t.co/bXttwlZo3N!… pic.twitter.com/DOdHzAn2px
Vivo V50 Series
वीवो भारत में खुद भी एक नई फोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Vivo V50 Series होगा. इस सीरीज में दो फोन होंगे, जिनके नाम Vivo V50 और Vivo V50 Pro होंगे. इनमें कंपनी 6000mAh की बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
![Vivo V40 Series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23461641_vivo.jpg)
Xiaomi 15 Series
शाओमी भी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Xiaomi 15 Series होगा. इस सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फोन शामिल होंगे. इस फोन के भी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इन फरवरी के अंत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, पिछले साल शाओमी ने Xiaomi 14 Series को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया था.
Realme P3 Pro
रियलमी ने अपने इस फोन को भी फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकता है. भारत में इस फोन के लॉन्च होने की ख़बर कई महीनों से आ रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक Realme P3 Pro लॉन्च की सटीक डेट का ऐलान नहीं किया है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5000mAh की बैटरी, 65W की फास्ट चार्जिंग, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप कई खास फीचर्स मिल सकते हैं.
Samsung Galaxy A56 5G
सैमसंग भी अपनी 'ए' लाइनअप का नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy A56 5G है. टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला, फुल एचडी प्लस डायनमिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy A56 SM-A5660 appears on TENAA certification.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 9, 2025
Specifications
📱 FHD+ AMOLED display
120Hz refresh rate
🔳 Exynos 1580 chipset
📸 50MP+12MP+5MP rear camera
🍭 Android 15
🔋 5000mAh battery
⚡ 45 watt charging
🔩 Metal frame#SamsungGalaxyA56 pic.twitter.com/Ifi7kJNYw2
Samsung Galaxy A36 5G
सैमसंग अपनी 'ए' लाइनअप में दो नए फोन को लॉन्च कर सकता है और दूसरे फोन का नाम Samsung Galaxy A36 5G हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 SoC या Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, इस फोन में सॉफ्टवेयर के लिए Android 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 50MP का बैक कैमरा भी दिया जा सकता है. इस फोन की डिटेल्स जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
Oppo Find N5 या OnePlus Open 2
चीन में ओप्पो अपने एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Oppo Find N5 होगा. भारत में इसी फोन को वनप्लस के नए फोल्डेबल फोन यानी OnePlus Open 2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. चीन में इस फोन Oppo Find N5 के नाम से इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 5900mAh की बैटरी, 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Snapdragon 8 Elite चिपसेट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Realme Neo 7
रियलमी नियो 7 को भी आखिरकार ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन को भी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी तक लॉन्च की पक्की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है. इसमें 6.78 इंच की LTPO स्क्रीन दी जा सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स की हो सकती है. इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ SoC चिपसेट, 50MP रियर कैमरा सेटअप, 7000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
Asus Zenfone 12 Ultra
आसुस भी अपने इस नए फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग करने के लिए तैयार है. इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED LTPO स्क्रीन, 165Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, 5800mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
Poco F7
पोको भी अपने नए फोन Poco F7 को फरवरी में लॉन्च कर सकती है. इस फोन को Redmi Turbo 4 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्ज़न माना जा रहा है. इसमें Dimensity 8400 SoC चिपसेट, 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जी जा सकती है. हालांकि, इस फोन की भी पक्की लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: