ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मंडी में इस दिन होंगे ग्राउंड टेस्ट, एडमिट कार्ड जारी - HIMACHAL POLICE BHARTI 2025

मंडी जिले में हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्राउंड टेस्ट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

HP CONSTABLE RECRUITMENT 2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 12:45 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाले ग्राउंड टेस्ट को लेकर मंडी पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी जिले में 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसको लेकर लोक सेवा आयोग ने आवेदकों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. मंडी जिले में युवाओं की भर्ती थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती रैली में 21 हजार से ज्यादा युवा खाकी के लिए अपना दमखम दिखाएंगे.

साक्षी वर्मा, एसपी मंडी (ETV Bharat)

17 फरवरी को आएगा रिजल्ट

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, "6 फरवरी से 13 फरवरी तक पुरुष कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, 13 से 16 फरवरी तक महिला कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. अगले दिन यानी 17 फरवरी को इस भर्ती का परिणाम निकाला जाएगा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती रैली में 14 हजार 910 पुरुष व 6 हजार 883 महिला अभ्यर्थी भाग लेंगी. थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में रोजाना 2 हजार युवाओं को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा."

HP CONSTABLE RECRUITMENT 2025
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल (ETV Bharat)

21,793 एडमिट कार्ड जारी

एसपी मंडी ने साक्षी वर्मा बताया कि मंडी जिले में कुल 21 हजार 793 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. भर्ती व डॉक्यूमेंट से संबंधित सभी निर्देश एडमिट कार्ड में दिए गए हैं. एसपी मंडी ने सभी युवाओं से एडमिट कार्ड में लिखित सभी निर्देशों का पालन करते हुए ही भर्ती स्थल पर पहुंचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने एडमिट कार्ड में लिखित निर्देशों पर किसी तरह का संदेह होने पर युवाओं से पुलिस कंट्रोल रूम मंडी से संपर्क करने की भी अपील की है.

HP CONSTABLE RECRUITMENT 2025
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 708 पदों पर पुरुष वर्ग और 380 पदों पर महिला वर्ग की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए पुलिस विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

विभिन्न जिलों में भर्ती का शेड्यूल
जिलाकब सेकब तकलोकेशन
सिरमौर11 फरवरी20 फरवरीचंबा मैदान नजदीक पुलिस लाइन, नाहन
सोलन25 फरवरी6 मार्चपुलिस लाइन, सोलन
शिमला11 मार्च22 मार्चपुलिस लाइन, भराड़ी
किन्नौर27 मार्च28 मार्च ग्राउंड टेस्ट मिनी स्टेडियम, कल्पा
ऊना11 फरवरी15 फरवरीपुलिस लाइंस ग्राउंड, झलेरा
कांगड़ा20 फरवरी6 मार्चपुलिस लाइंस ग्राउंड, धर्मशाला
चंबा13 मार्च 20 मार्चपुलिस लाइंस ग्राउंड, चंबा
मंडी6 फरवरी16 फरवरीपुलिस ग्राउंड थर्ड IRBn पंडोह
बिलासपुर20 फरवरी24 फरवरीलुहणू ग्राउंड, बिलासपुर
हमीरपुर28 फरवरी5 मार्च सिंथेटिक ट्रैक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अनु हमीरपुर
लाहौल-स्पीति12 मार्च 12 मार्च पुलिस लाइन बैशिंग, कुल्लू
कुल्लू7 मार्च 11 मार्च पुलिस लाइन बैशिंग, कुल्लू
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी, यहां है पूरी जानकारी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाले ग्राउंड टेस्ट को लेकर मंडी पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी जिले में 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसको लेकर लोक सेवा आयोग ने आवेदकों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. मंडी जिले में युवाओं की भर्ती थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती रैली में 21 हजार से ज्यादा युवा खाकी के लिए अपना दमखम दिखाएंगे.

साक्षी वर्मा, एसपी मंडी (ETV Bharat)

17 फरवरी को आएगा रिजल्ट

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, "6 फरवरी से 13 फरवरी तक पुरुष कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, 13 से 16 फरवरी तक महिला कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. अगले दिन यानी 17 फरवरी को इस भर्ती का परिणाम निकाला जाएगा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती रैली में 14 हजार 910 पुरुष व 6 हजार 883 महिला अभ्यर्थी भाग लेंगी. थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में रोजाना 2 हजार युवाओं को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा."

HP CONSTABLE RECRUITMENT 2025
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल (ETV Bharat)

21,793 एडमिट कार्ड जारी

एसपी मंडी ने साक्षी वर्मा बताया कि मंडी जिले में कुल 21 हजार 793 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. भर्ती व डॉक्यूमेंट से संबंधित सभी निर्देश एडमिट कार्ड में दिए गए हैं. एसपी मंडी ने सभी युवाओं से एडमिट कार्ड में लिखित सभी निर्देशों का पालन करते हुए ही भर्ती स्थल पर पहुंचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने एडमिट कार्ड में लिखित निर्देशों पर किसी तरह का संदेह होने पर युवाओं से पुलिस कंट्रोल रूम मंडी से संपर्क करने की भी अपील की है.

HP CONSTABLE RECRUITMENT 2025
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 708 पदों पर पुरुष वर्ग और 380 पदों पर महिला वर्ग की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए पुलिस विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

विभिन्न जिलों में भर्ती का शेड्यूल
जिलाकब सेकब तकलोकेशन
सिरमौर11 फरवरी20 फरवरीचंबा मैदान नजदीक पुलिस लाइन, नाहन
सोलन25 फरवरी6 मार्चपुलिस लाइन, सोलन
शिमला11 मार्च22 मार्चपुलिस लाइन, भराड़ी
किन्नौर27 मार्च28 मार्च ग्राउंड टेस्ट मिनी स्टेडियम, कल्पा
ऊना11 फरवरी15 फरवरीपुलिस लाइंस ग्राउंड, झलेरा
कांगड़ा20 फरवरी6 मार्चपुलिस लाइंस ग्राउंड, धर्मशाला
चंबा13 मार्च 20 मार्चपुलिस लाइंस ग्राउंड, चंबा
मंडी6 फरवरी16 फरवरीपुलिस ग्राउंड थर्ड IRBn पंडोह
बिलासपुर20 फरवरी24 फरवरीलुहणू ग्राउंड, बिलासपुर
हमीरपुर28 फरवरी5 मार्च सिंथेटिक ट्रैक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अनु हमीरपुर
लाहौल-स्पीति12 मार्च 12 मार्च पुलिस लाइन बैशिंग, कुल्लू
कुल्लू7 मार्च 11 मार्च पुलिस लाइन बैशिंग, कुल्लू
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी, यहां है पूरी जानकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.