श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के आरोपों में श्रीनगर की एक अदालत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकियों के 7 मददगारों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपपत्र खानयार थाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मामले (एफआईआर संख्या 31/2024) से संबंधित है.
सात आरोपियों पर यूएपीए की धारा 13, 18, 20, 23 और 38 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 लगाई गई है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कुल आठ आरोपी शामिल थे, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था, जिसका कोड नाम उस्मान था. पिछले साल श्रीनगर के खानयार इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था.
अधिकारी ने कहा कि विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सात लोगों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप दर्ज किए गए हैं, जबकि मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी के संबंध में चालान पेश किया गया है. एक बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद से निपटने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-