ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, पूर्व सैनिक के परिवार पर फायरिंग - TERROR ATTACK

Kulgam terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और उनकी बेटी घायल हो गए.

terrorist attack in Kulgam of South Kashmir Ex Army man, his wife, daughter injured Updates
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2025, 3:22 PM IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर करीब से फायरिंग की, जिसमें वे घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व सैन्यकर्मी पर गोलीबारी की. इस घटना में पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मंजूर अहमद वागे पुत्र गुलाम हसन वागे और उनकी पत्नी आइना के रूप में हुई है, जो कुलगाम के बेहीबाग के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर आया टेरिटोरियल आर्मी का जवान लापता, सुरक्षा बलों ने शुरू की तलाश

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर करीब से फायरिंग की, जिसमें वे घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व सैन्यकर्मी पर गोलीबारी की. इस घटना में पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मंजूर अहमद वागे पुत्र गुलाम हसन वागे और उनकी पत्नी आइना के रूप में हुई है, जो कुलगाम के बेहीबाग के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर आया टेरिटोरियल आर्मी का जवान लापता, सुरक्षा बलों ने शुरू की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.