पटनाःसर्दियों का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों के पहिए धीमे हो जाते हैं. जिससेट्रेन से सफरकरने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाती है. बिहार में अब मौसम अच्छा हो रहा है, इसके बावजूद भी ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ रही है. राजधानी तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 5 घंटे विलम से अपने गंतव्य पहुंच रही है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में चलने वाली दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. वहीं ट्रेन लेट को लेकर कई यात्री अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर रेलवे के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 2 घंटे लेटः12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 2 घंटा लेट चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 5घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.
इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे लेटः 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस अपने धारी समय से 10 घंटा लेट चल रही है. जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 21:20 मिनट में है. 12333 हावड़ा प्रयागराज विभूति सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 5 घंटा विलम से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 4:00 बजे है. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 30 मिनट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे है.