बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'100 रुपया देना', मुंगेर में नशेबाज मांगता था राहगीरों से पैसा, नहीं देने पर कर देता था हमला - Attack on people in Munger - ATTACK ON PEOPLE IN MUNGER

Attack On People In Munger: मुंगेर में लोगों को घरों से बाहर निकलने से डर लग रहा है. एक नशेड़ी सिरफिरा युवक लोगों से पैसे मांगता है और नहीं देने पर चाकूबाजी कर घायल कर देता है. अबतक सिरफिरे ने तीन लोगों पर हमला किया है.

'100 रुपया देना', मुंगेर में नशेबाज मांगता था राहगीरों से पैसा, नहीं देने पर कर देता था हमला
'100 रुपया देना', मुंगेर में नशेबाज मांगता था राहगीरों से पैसा, नहीं देने पर कर देता था हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 7:38 PM IST

मुंगेर:नशेबाज सिरफिरे युवक ने राह चलते चाकूबाजीकी घटना को अंजाम दिया. चाकूबाजी की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. चाकूबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है.

मुंगेर में नशेड़ी युवक की करतूत: सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरत गंज बड़ा मोहल्ले का है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक नशेड़ी युवक के द्वारा मोहल्ले में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है.

राहगीरों पर किया चाकू से हमला: इसके बाद जब कसीम बाजार थाना पुलिस सूचना के आलोक में मौके पर पहुंची. इस दौरा नवनीत नाम के युवक जो वहां दवा लेने आया था उसे किसी ने पीठ पर चाकू मार दिया. घटना के बाद पुलिस के द्वारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो सीसीटीवी में साफ पाया गया कि अपराधी किस्म के युवक के द्वारा थोड़े बकझक के बाद चाकू मार दिया गया है.

"उक्त अपराधी युवक के द्वारा पूरे मोहल्ले में नशे की हालत में घूम-घूम के चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें कुल तीन युवक अब तक घायल हो चुके हैं,जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है."- स्थानीय

चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद: इधर, सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य के आधार पर अपराधी की पहचान की गई तो पता चला युवक का नाम मोहम्मद एहसान,पिता मोहम्मद निजाम,पता हजरतगंज बाड़ा है. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी युवक को नशे की हालत में मोहल्ले से पकड़ लिया गया और घटना में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने उसके पास से बरामद किया है.

"दवा दुकान में दवा लेने आया था. उसी वक्त युवक के द्वारा आकर बोला कि गया कि 100 रुपया दो जब हमने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है तो उसने चाकू मार दिया."-घायल युवक

'घायल सभी खतरे से बाहर': वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि नशे की हालत में अपराधी युवक के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इस चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए जो खतरे से बाहर हैं.

"पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चाकू भी बरामद किया है. इलाके में अब शांति का माहौल है. गिरफ्तार नशेड़ी पहले भी शराब बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुका है."-राजेश कुमार, एसडीपीओ मुंगेर

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर: प्रेमिका पर हमला करने के बाद खुद को भी मारा चाकू, लड़की की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details