कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने गैंगरेप के मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने महिला मजदूर को रोककर उसके साथ गैंगरेप किया था. गिरफ्तार आरोपियों में दो थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हैं. पीड़िता 40 वर्षीय मध्य प्रदेश निवासी महिला है और वो कोटा में ही रहकर मजदूरी का काम करती है.
पुलिस उप अधीक्षक प्रथम राजेश सोनी के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार वह निर्माण कार्य में मजदूरी करती है और ठेकेदार के पास से शुक्रवार रात को पैसा लेकर लौट रही थी. उसका पति भी दूसरी जगह पर मजदूरी करने गया हुआ था. तीनों बच्चे घर पर ही थे. उसको रास्ते में 8 लोगों ने रोक लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी मिलने पर ठेकेदार भी वहां पहुंचा था. उसके साथ भी इन युवकों ने लूटपाट और मारपीट कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस की ओर से युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी. इसके तहत 7 आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है.