जयपुर: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजन लाल सरकार ने तबादलों की मियाद को 5 दिन और बढ़ा दिया है. अब 15 जनवरी तक कर्मचारी अपने तबादले करवा सकते हैं. इसको लेकर प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस आदेश से प्रदेश के करीब तबादलों से जुड़े 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
कर्मचारियों के साथ मंत्रियों को भी राहत : दरअसल, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक साल बाद 10 दिन के लिए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर से रोक हटाई थी. रोक हटाने के साथ ही सुबे के मंत्रियों और विधायकों के बंगले गुलजार हो गए हैं. तबादलों का आवेदन लेकर दूर-दूर से लोग राजधानी आ रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है.
अंतिम तारीख नजदीक आने के बाद भी तबादला चाहने वाले कर्मचारियों में कमी नहीं आई और लगातार काम दबाव बढ़ता देख मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से तारीख को और बढ़ने का आग्रह किया, जिस पर सीएम भजनलाल पांच दिन तबादले की तारीख को बढ़ने की अनुमति दी.
बता दें प्रदेश कि भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक तबादलों से रोक हटाई थी, लेकिन उसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है. इस फैसले के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और विभिन्न विभागों में तबादलों की प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी है.