ETV Bharat / state

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : तबादलों में छूट 5 दिन और बढ़ाई गई, 15 जनवरी तक हो सकेंगे ट्रांसफर - TRANSFER TIME PERIOD

भजनलाल सरकार तबादलों पर से हटाए गए बैन को पांच दिन तक के लिए और बढ़ा दिया है. अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे.

CM Bhajanlal
सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 8:06 PM IST

जयपुर: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजन लाल सरकार ने तबादलों की मियाद को 5 दिन और बढ़ा दिया है. अब 15 जनवरी तक कर्मचारी अपने तबादले करवा सकते हैं. इसको लेकर प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस आदेश से प्रदेश के करीब तबादलों से जुड़े 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

कर्मचारियों के साथ मंत्रियों को भी राहत : दरअसल, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक साल बाद 10 दिन के लिए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर से रोक हटाई थी. रोक हटाने के साथ ही सुबे के मंत्रियों और विधायकों के बंगले गुलजार हो गए हैं. तबादलों का आवेदन लेकर दूर-दूर से लोग राजधानी आ रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Jaipur)

अंतिम तारीख नजदीक आने के बाद भी तबादला चाहने वाले कर्मचारियों में कमी नहीं आई और लगातार काम दबाव बढ़ता देख मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से तारीख को और बढ़ने का आग्रह किया, जिस पर सीएम भजनलाल पांच दिन तबादले की तारीख को बढ़ने की अनुमति दी.

पढ़ें : अब आएगी तबादलों की बयार ! राजस्थान सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों पर लगी रोक हटाई - BAN ON TRANSFERS LIFTED

बता दें प्रदेश कि भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक तबादलों से रोक हटाई थी, लेकिन उसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है. इस फैसले के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और विभिन्न विभागों में तबादलों की प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी है.

जयपुर: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजन लाल सरकार ने तबादलों की मियाद को 5 दिन और बढ़ा दिया है. अब 15 जनवरी तक कर्मचारी अपने तबादले करवा सकते हैं. इसको लेकर प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस आदेश से प्रदेश के करीब तबादलों से जुड़े 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

कर्मचारियों के साथ मंत्रियों को भी राहत : दरअसल, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक साल बाद 10 दिन के लिए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर से रोक हटाई थी. रोक हटाने के साथ ही सुबे के मंत्रियों और विधायकों के बंगले गुलजार हो गए हैं. तबादलों का आवेदन लेकर दूर-दूर से लोग राजधानी आ रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Jaipur)

अंतिम तारीख नजदीक आने के बाद भी तबादला चाहने वाले कर्मचारियों में कमी नहीं आई और लगातार काम दबाव बढ़ता देख मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से तारीख को और बढ़ने का आग्रह किया, जिस पर सीएम भजनलाल पांच दिन तबादले की तारीख को बढ़ने की अनुमति दी.

पढ़ें : अब आएगी तबादलों की बयार ! राजस्थान सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों पर लगी रोक हटाई - BAN ON TRANSFERS LIFTED

बता दें प्रदेश कि भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक तबादलों से रोक हटाई थी, लेकिन उसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है. इस फैसले के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और विभिन्न विभागों में तबादलों की प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.