ETV Bharat / state

भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त - ACTION ON ENCROACHMENT

धौलपुर के बाड़ी में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

100 बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त
100 बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 10:52 PM IST

धौलपुर: बाड़ी राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड के बटेश्वर कला गांव में 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. यह भूमि भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती के लिए उपयोग की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने ट्रैक्टर और पीला पंजा चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया.

बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद्र बंसल ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता रघुवर दयाल मीणा निवासी कुहावनी ने आरोप लगाया था कि बटेश्वर कला गांव में भूमाफियाओं ने 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां लंबे समय से खेती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त

सरसों और गेहूं की फसल कराई नष्ट : कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद पटवारी और गिरदावर की टीम को बटेश्वर कला गांव भेजकर चारागाह भूमि की पहचान करने का कार्य सौंपा गया. टीम ने पाया कि भूमाफियाओं द्वारा 100 बीघा से अधिक भूमि पर सरसों और गेहूं की फसल बोई गई थी.

शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया और ट्रैक्टर तथा बुलडोजर की मदद से फसल को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन ने भूमि को कब्जे में ले लिया और स्थानीय पंचायत तथा पटवारी को भूमि पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया. कुछ आरोपी मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस बल को देख वे मौके से भाग गए.

धौलपुर: बाड़ी राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड के बटेश्वर कला गांव में 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. यह भूमि भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती के लिए उपयोग की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने ट्रैक्टर और पीला पंजा चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया.

बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद्र बंसल ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता रघुवर दयाल मीणा निवासी कुहावनी ने आरोप लगाया था कि बटेश्वर कला गांव में भूमाफियाओं ने 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां लंबे समय से खेती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त

सरसों और गेहूं की फसल कराई नष्ट : कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद पटवारी और गिरदावर की टीम को बटेश्वर कला गांव भेजकर चारागाह भूमि की पहचान करने का कार्य सौंपा गया. टीम ने पाया कि भूमाफियाओं द्वारा 100 बीघा से अधिक भूमि पर सरसों और गेहूं की फसल बोई गई थी.

शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया और ट्रैक्टर तथा बुलडोजर की मदद से फसल को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन ने भूमि को कब्जे में ले लिया और स्थानीय पंचायत तथा पटवारी को भूमि पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया. कुछ आरोपी मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस बल को देख वे मौके से भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.