धौलपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मोरोली रोड स्थित बजरी के भंडारण स्थल पर छापा मारा और 200 ट्रॉली से अधिक बजरी बरामद की. यह भंडारण सरकारी भूमि पर किया गया था. कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया जंगल में भागकर फरार हो गए. वहीं दूसरी कार्रवाई में एक बजरी से भरे ट्रक को भी पकड़ा है. थाना प्रभारी हरि नारायन मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस लगातार बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली
उन्होंने बताया कि शनिवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना इलाके में मोरौली रोड स्थित सरकारी जमीन पर बजरी माफियाओं ने अवैध तरीके से भारी तादाद में स्टॉक कर लिया है. इस पर स्थानीय पुलिस थाने से टीम का गठन कर उसे मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा. पुलिस टीम ने 200 ट्रॉली से अधिक बजरी स्टॉक को जब्त कर उसे बुलडोजर से खुर्दबुर्द किया. कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया फरार हो गए हैं.
मीणा ने बताया कि आरोपियों की पुलिस पहचान सुनिश्चित कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई के दौरान थाना इलाके में चंबल बजरी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया ट्रक से कूद कर फरार हो गए है.