जयपुर: राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस और डीएसटी साउथ की टीम ने डबल मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डबल मर्डर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनू पंडित मृतक महिला से बात करने की इच्छा से दंपती को काफी समय से परेशान कर रहा था. आरोपी ने सनक में आकर पति-पत्नी के घर में घुसकर हत्या कर दी थी. सनक ऐसी थी कि हत्या करने के लिए सोना गिरवी रखकर 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 24 जनवरी को मृतक के भाई परिवादी आशाराम मीणा ने सांगानेर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनका बड़ा भाई राजाराम और भाभी आशा देवी छोटी बहन और अपने बेटे के साथ रहते थे. आशा देवी रेलवे फाटक के पास काम करने जाती थी. उसी कंपनी में एक मोनू पंडित नाम का लड़का भी काम करता था. दूसरी कॉलोनी में किराए में रहता था. करीब 5-6 रोज पहले पता चला था कि आशा देवी से मोनू पंडित बात करना चाहता है. जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता है.
22 जनवरी को दोपहर के समय आशा देवी अपने बच्चों को स्कूल से लाने गई थी. मोनू पंडित ने रास्ते में बात करने की कोशिश की, मना करने पर धमकी दी. आरोपी ने महिला के पति को वीडियो कॉल करके बंदूक दिखाई और कहा कि बात नहीं करेगी तो जान से मार देगा. थोड़ी देर बाद मृतक राजाराम के भाई ने फोन किया, तो फोन का रिस्पांस नहीं मिला. जब घर पर जाकर देखा तो राजाराम और उसकी पत्नी आशा खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए थे. परिजनों से पता चला कि मोनू पंडित घर पर आकर गया था. मोनू पंडित ने पति-पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मोनू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में काम करता था. उसी कंपनी में मृतक महिला आशा देवी मीणा और उसका देवर आसाराम मीणा भी काम करता था. जहां पर तीनों की आपस में जान पहचान हो गई थी. आरोपी विवाहित है, फिर भी महिला से बात करना चाहता था. आरोपी से परेशान होकर महिला ने फैक्ट्री में काम पर जाना भी छोड़ दिया था. सनक में आकर आरोपी ने महिला के पति को करने का प्लान बनाया.
पढ़ें: विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर किया पैसे के लिए ब्लैकमेल, पैसे नहीं देने पर वीडियो पति को भेजा
हत्या करने के लिए सोना गिरवी रखकर 50000 रुपए में धौलपुर से देसी पिस्टल खरीद कर लाया था. महिला ने बात करने से मना कर दिया, तो हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. घर में घुसकर गोली मारकर महिला के पति राजाराम की हत्या की. इसके बाद महिला रोने लगी, तो आरोपी ने महिला आशा देवी को भी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.