मुंबई: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि किसी पीरियड फिल्म के रास्ते में ऐसी बाधा आई हो क्योंकि ऐसी फिल्में अक्सर विरोधों का सामना करती ही है. खैर छावा के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है और 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ट्रेलर में विक्की और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की गई लेकिन रश्मिका और विक्की द्वारा किए गए लेजिम डांस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जता दी. जिसके चलते फिल्म को पहले एक्सपर्ट्स को दिखाने की मांग उठी.
डिलीट होगा डांस सीन
ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को लेजिम डांस करते हुए दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि छत्रपति का लेजिम बजाते हुए दिखाना ठीक है लेकिन उन्हें नाचते हुए दिखाना गलत. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन दिखाया गया जिसमें संभाजी महाराज की इमेज को नुकसान पहुंचा तो इसे रिलीज नहीं होने देंगे. जिसके बाद छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि फिल्म से विवादित सीन हटा दिए जाएंगे.
यह खुशी की बात है कि धर्म के रक्षक और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर हिंदी फिल्म बनाई जा रही है. दुनिया को उनके बारे में बताने के इस प्रयास की मैं सराहना करता हूं. हालांकि कई लोगों ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है और मेरा मानना है कि पहले फिल्म एक्सपर्ट को दिखाई जानी चाहिए उसके बाद ही रिलीज की जानी चाहिए. महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत
राज ठाकरे से मिले फिल्म के डायरेक्टर
राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद डायरेक्टर ने कहा, 'राज ठाकरे से मेरी मुलाकात हो गई है, उन्होंने अच्छे से मेरा मार्गदर्शन किया है. छावा को बनाने में हम 4 साल से मेहनत कर रहे हैं. यदि किसी सीन से किसी की भावना को ठेस पहुंच रही है तो हम वो सीन फिल्म से काट देंगे'. बता दें ट्रेलर में दिखाया गया लेजिम डांस का सीन भी फिल्म से हटाया जाएगा.
फिल्म की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
इतिहासकारों और युवराज संभाजी राजे छत्रपति के लिए मेकर्स छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे हैं. यह स्पेशल स्क्रीनिंग 29 जनवरी को की जाएगी. छावा में सरसेनापती हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा ने कहा, 'लोगों की जो मांग उठ रही है मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्ममेकर्स उसे पूरा करेंगे. किसी भी विवाद को बातचीत से हल किया जा सकता है. मुझे नहीं लगता है कि फिल्म देखने के बाद किसी को कोई आपत्ति होगी'.