डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार को 13 वर्षीय एक बालिका ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. मृतका सातवीं कक्षा की छात्रा थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना अधिकारी भगवान लाल ने बताया कि फलोज गांव निवासी सुरेश ननोमा का डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी एक मकान है. उनकी बेटी और छोटा बेटा गांव से डूंगरपुर पढ़ने आते थे और स्कूल के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में शाम तक रहते थे. आज उनकी बेटी पेट दर्द की शिकायत होने पर स्कूल से जल्दी घर लौट आई. उसका छोटा भाई स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब उसकी बहन ने दरवाजा नहीं खोला तो इस पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- कोटा में हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने कहा, 'बेटा ऐसा नहीं कर सकता', पुलिस ने शुरू की जांच
जांच में जुटी पुलिस: पड़ोसियों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया, जहां छत का गेट खुला मिला. जब वे अंदर पहुंचे, तो देखा कि बालिका का शव पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पुलिस और परिजन भी तुरंत वहां पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच में जुट गई है.