हैदराबाद: टेक वर्ल्ड में हर रोज कुछ न कुछ खास होता ही रहता है. आज यानी 10 जनवरी 2025 को भी टेक वर्ल्ड ने कई सुर्खियां बटौरी है. इनमें सबसे खास शाओमी के नए टैबलेट का लॉन्च होना, लावा का स्मार्टवॉच, ब्लिंकिट की एक नई सर्विस समेत काफी कुछ है. आइए हम आपको भारत की टेक कम्यूनिटी से आई आज की कुछ बड़ी ख़बरों के बारे में बताते हैं.
Redmi 14C 5G की पहली सेल
Redmi 14C 5G को कुछ दिन पहले यानी 6 जनवरी को ही भारत में लॉन्च किया गया है. आज से इस फोन को शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
Meet the #Redmi14C 5G, the #2025G smartphone that’ll elevate your style resolution! 😍
— Redmi India (@RedmiIndia) January 10, 2025
The sale is LIVE—don’t miss out!
Get your hands on it NOW: https://t.co/kUXFMbYyXF pic.twitter.com/VHRjU6aPX2
OnePlus 13 5G की पहली सेल
OnePlus 13 5G को भी भारत में 7 जनवरी को ही लॉन्च किया गया है, इस फोन को भी कंपनी ने आज से बिक्री के लिए पेश कर दिया है. यूज़र्स इस फोन को वनप्लस के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर्स के साथ-साथ अमेज़न से भी खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है. यूज़र्स को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा इस फोन पर 7000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल सकता है.
Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च
शाओमी ने आज भारत में Xiaomi Pad 7 को लॉन्च किया है, जिसकी चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है. इस टैबलेट में 11.2 इंच की 3.2K IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. यह Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 SoC चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 ओएस, 8,880mAh बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है.
The all-new #XiaomiPad7 is here to redefine what a tablet can do!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) January 10, 2025
📍 Nano Texture Display for glare-free brilliance
📍 Powered by Snapdragon 7+ Gen 3 Mobile Platform for unstoppable performance
📍 Quad speakers with Dolby Vision® & Atmos® for immersive sound
📍 AI… pic.twitter.com/Hb1bd9Svpl
Lava ProWatch V1 हुआ लॉन्च
लावा ने भी आज अपना एक स्मार्टवॉच, भारत में लॉन्च किया है. इस वॉच का नाम Lava ProWatch V1 है. इसमें 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है. इसकी स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है, जो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट के साथ आता है. इस डिवाइस में प्रोसेसर के लिए Realtek 8773 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 270mAh की बैटरी, 2.5D GPU एनिमेशन इंजन, जीपीएस के साथ-साथ कई हेल्थ फीचर्स जैसे SpO2, हार्ट रेट, स्ट्रेस और स्लिप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,399 रुपये से शुरू होती है.
अब लैपटॉप भी डिलीवर करेगा Blinkit
ब्लिंकिट के सीईओ ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक नई सर्विस का ऐलान किया है. अब लोग ब्लिंकिट के जरिए लैपटॉप, मॉनिटर्स, प्रिंटर्स जैसे इलेक्ट्रोनिक आइटम्स में भी मात्र 10 मिनट में घर मंगवा सकेंगे. पोस्ट के मुताबिक लोग ब्लिंकिट के जरिए फिलहाल, एचपी के लैपटॉप, लेनोवो, MSI और ज़ेबरोनिक्स के मॉनिटर्स, कैनन और एचपी के प्रिंटर्स जैसे कई अन्य आइटम्स को ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में घर मंगवा सकेंगे. इस नए फीचर को अभी सिर्फ दिल्ली एनसीआर, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ में शुरू किया गया है. आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत भी की है.
You can now get laptops, monitors, printers and more delivered in 10 minutes!
— Albinder Dhindsa (@albinder) January 9, 2025
We're expanding our electronics range to cover more use cases and have partnered up with leading brands in this category. We've got 👇
• Laptops from HP
• Monitors from Lenovo, Zebronics and MSI
•… pic.twitter.com/23AQKZyIKZ
यह भी पढ़ें: CES 2025 में पेश किए गए 5 बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट, जिनमें मिलेगी रोलेबल स्क्रीन