ETV Bharat / bharat

लालू यादव और अखिलेश यादव के इलाके में जलसंकट, पूर्व सांसद ने केजरीवाल पर साधा निशाना - PANDARA PARK FACE WATER SHORTAGE

पंडारा पार्क में मीसा भारती, लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव रहते हैं, इसके बाद भी पानी की समस्या है: कांग्रेस नेता उदित राज

दिल्ली के पंडारा पार्क में गहराया जल संकट
दिल्ली के पंडारा पार्क में गहराया जल संकट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2025, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी हो या गर्मी जनता पानी के लिए हमेशा त्राहि-त्राहि करती है. लेकिन, ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके पंडारा पार्क से सामने आया है, जहां वीवीआईपी नेताओं को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, पंडारा पार्क इलाके में कई वीवीआईपी नेताओं का घर है, जिनमें प्रमुख रूप से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आवास है.

पानी की समस्या को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने जानकारी दी है. कांग्रेस नेता उदित राज ने बताया कि पंडारा पार्क इलाके में शुक्रवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई दी है. उन्होंने बताया कि इलाके में तीन दिन से पानी नहीं आया है. उनके घर में मुंह धोने का पानी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पॉश एरिया होने के बाद भी यहां के बहुत बुरे हाल हैं.

गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं: पूर्व सांसद उदित राज ने बताया कि लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव जैसे बड़े नेताओं के घर रहने के बाद भी इलाके में पानी की समस्या है. जलबोर्ड की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वो (डीजेबी) कहते हैं कि सोनिया विहार से पानी नहीं आ पा रहा. दिल्ली जल बोर्ड की यही स्थिति है. या तो गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं. दिल्ली के लोगों को पता है कि गर्मी में किस तरह से पानी की किल्लत रहती है, और अब ठंड में भी पानी की किल्लत, ये बहुत बड़ी समस्या है.

"पिछले 3 दिनों से यहां पानी नहीं आया है. दिल्ली जल बोर्ड की हालत ऐसी है कि या तो गंदा पानी आ रहा है या फिर पानी ही नहीं आ रहा है. यह पंडारा पार्क जैसे पॉश इलाके का हाल है, जहां मीसा भारती, लालू यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव रहते हैं."-कांग्रेस नेता उदित राज

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को घेरा: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. दिल्ली में फ्री की सर्विस देख सकते हैं पानी आता ही नहीं है, कभी आया भी तो गंदा. उन्होंने कहा कि यहां पर हालत काफी खराब हैं. तीन दिनों से पानी नहीं आया है. मुंह धोने के लिए भी बाहर से कैन का पानी खरीदना पड़ रहा है. केजरीवाल ने फ्री सेवाए करके लोगों को गुमराह कर रखा है.

24 घंटे पानी देने का केजरीवाल ने किया वादा: दिल्ली की अधिकृत कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुछ घंटे के लिए पानी की आपूर्ति तो होती है. मगर, अनधिकृत कॉलोनी जिसकी तादाद हजारों में है, वहां पानी के लिए दिन-रात सड़क पर लोग घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर टैंकर से उन्हें पानी मिल पाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि अब उनकी सरकार तीसरी बार बनेगी तो पूरी दिल्ली की जनता को वह 24 घंटे जल बोर्ड का पानी उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में चुनाव से पहले 24 घंटे पानी देने का सरकार को क्यों करना पड़ा वादा, जानिए
  2. दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा
  3. दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, लिस्ट में देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी हो या गर्मी जनता पानी के लिए हमेशा त्राहि-त्राहि करती है. लेकिन, ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके पंडारा पार्क से सामने आया है, जहां वीवीआईपी नेताओं को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, पंडारा पार्क इलाके में कई वीवीआईपी नेताओं का घर है, जिनमें प्रमुख रूप से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आवास है.

पानी की समस्या को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने जानकारी दी है. कांग्रेस नेता उदित राज ने बताया कि पंडारा पार्क इलाके में शुक्रवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई दी है. उन्होंने बताया कि इलाके में तीन दिन से पानी नहीं आया है. उनके घर में मुंह धोने का पानी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पॉश एरिया होने के बाद भी यहां के बहुत बुरे हाल हैं.

गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं: पूर्व सांसद उदित राज ने बताया कि लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव जैसे बड़े नेताओं के घर रहने के बाद भी इलाके में पानी की समस्या है. जलबोर्ड की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वो (डीजेबी) कहते हैं कि सोनिया विहार से पानी नहीं आ पा रहा. दिल्ली जल बोर्ड की यही स्थिति है. या तो गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं. दिल्ली के लोगों को पता है कि गर्मी में किस तरह से पानी की किल्लत रहती है, और अब ठंड में भी पानी की किल्लत, ये बहुत बड़ी समस्या है.

"पिछले 3 दिनों से यहां पानी नहीं आया है. दिल्ली जल बोर्ड की हालत ऐसी है कि या तो गंदा पानी आ रहा है या फिर पानी ही नहीं आ रहा है. यह पंडारा पार्क जैसे पॉश इलाके का हाल है, जहां मीसा भारती, लालू यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव रहते हैं."-कांग्रेस नेता उदित राज

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को घेरा: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. दिल्ली में फ्री की सर्विस देख सकते हैं पानी आता ही नहीं है, कभी आया भी तो गंदा. उन्होंने कहा कि यहां पर हालत काफी खराब हैं. तीन दिनों से पानी नहीं आया है. मुंह धोने के लिए भी बाहर से कैन का पानी खरीदना पड़ रहा है. केजरीवाल ने फ्री सेवाए करके लोगों को गुमराह कर रखा है.

24 घंटे पानी देने का केजरीवाल ने किया वादा: दिल्ली की अधिकृत कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुछ घंटे के लिए पानी की आपूर्ति तो होती है. मगर, अनधिकृत कॉलोनी जिसकी तादाद हजारों में है, वहां पानी के लिए दिन-रात सड़क पर लोग घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर टैंकर से उन्हें पानी मिल पाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि अब उनकी सरकार तीसरी बार बनेगी तो पूरी दिल्ली की जनता को वह 24 घंटे जल बोर्ड का पानी उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में चुनाव से पहले 24 घंटे पानी देने का सरकार को क्यों करना पड़ा वादा, जानिए
  2. दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा
  3. दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, लिस्ट में देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.