ETV Bharat / state

एक सीएम, दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर हो सकता है फैसला; रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक - DELHI BJP LEGISLATURE PARTY MEETING

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक, रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक नियुक्त

रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक नियुक्त
रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक नियुक्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2025, 3:46 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए आज होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. शाम 7:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के फॉर्मूले पर काम कर रहा है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं राष्ट्रीय मंत्री ओ.पी. धनखड़ को भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का स्वागत किया है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 19 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिती में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.

एक सीएम, दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर हो सकता है फैसला (ETV BHARAT)

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी : गुरुवार को रामलीला मैदान में 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी रामलीला मैदान में पिछले 3 दिन से जारी हैं जिनको आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को दिल्ली विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार कार्यभार ग्रहण करेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार यह शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत (ETV BHARAT)

सरकार गठन के लिए लगातार बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन जारी : इससे पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होना प्रस्तावित था. लेकिन, वहां से स्थान को बदल करके रामलीला मैदान कर दिया गया है. बता दें कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी और प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था. उसके बाद से सरकार गठन के लिए लगातार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन चल रहा था. बीच में पीएम मोदी की तीन दिवसीय विदेश यात्रा के चलते भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.

शपथ ग्रहण समय को 4.30 से बदलकर 12 बजे किया गया : बता दें कि शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर के भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शपथ ग्रहण समय को शाम साढ़े चार बजे से बदलकर 12 बजे करने को लेकर सहमति बनी. साथ ही शाम सात बजे विधायक दल की बैठक का समय भी निर्धारित किया गया.

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता : बता दें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पहली बार गठबंधन सरकार और दूसरी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी तब भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ग्रहण किया था. अब भाजपा भी रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की परंपरा को आगे बढ़ाती दिख रही है. उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.

सीएम रेस में कई नाम चल रहे आगे : ऐसे तो मुख्यमंत्री को लेकर कयासों के दौर में प्रवेश वर्मा, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन, विजेंद्र गुप्ता और महिलाओं में रेखा गुप्ता और शिखा राय के भी नाम हैं. इन नाम के अलावा भी भाजपा नेता किसी अन्य चेहरे को भी मुख्यमंत्री के रूप में घोषित करके सभी को चौंका सकते हैं.


ये भी पढ़ें :

रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल, फिर सचिवालय से होगी कामकाज की शुरुआत

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, आज हो जाएगा फैसला; इन नामों पर चर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए आज होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. शाम 7:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के फॉर्मूले पर काम कर रहा है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं राष्ट्रीय मंत्री ओ.पी. धनखड़ को भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का स्वागत किया है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 19 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिती में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.

एक सीएम, दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर हो सकता है फैसला (ETV BHARAT)

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी : गुरुवार को रामलीला मैदान में 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी रामलीला मैदान में पिछले 3 दिन से जारी हैं जिनको आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को दिल्ली विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार कार्यभार ग्रहण करेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार यह शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया स्वागत (ETV BHARAT)

सरकार गठन के लिए लगातार बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन जारी : इससे पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होना प्रस्तावित था. लेकिन, वहां से स्थान को बदल करके रामलीला मैदान कर दिया गया है. बता दें कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी और प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था. उसके बाद से सरकार गठन के लिए लगातार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन चल रहा था. बीच में पीएम मोदी की तीन दिवसीय विदेश यात्रा के चलते भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.

शपथ ग्रहण समय को 4.30 से बदलकर 12 बजे किया गया : बता दें कि शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर के भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शपथ ग्रहण समय को शाम साढ़े चार बजे से बदलकर 12 बजे करने को लेकर सहमति बनी. साथ ही शाम सात बजे विधायक दल की बैठक का समय भी निर्धारित किया गया.

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता : बता दें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पहली बार गठबंधन सरकार और दूसरी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी तब भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ग्रहण किया था. अब भाजपा भी रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की परंपरा को आगे बढ़ाती दिख रही है. उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.

सीएम रेस में कई नाम चल रहे आगे : ऐसे तो मुख्यमंत्री को लेकर कयासों के दौर में प्रवेश वर्मा, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन, विजेंद्र गुप्ता और महिलाओं में रेखा गुप्ता और शिखा राय के भी नाम हैं. इन नाम के अलावा भी भाजपा नेता किसी अन्य चेहरे को भी मुख्यमंत्री के रूप में घोषित करके सभी को चौंका सकते हैं.


ये भी पढ़ें :

रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल, फिर सचिवालय से होगी कामकाज की शुरुआत

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, आज हो जाएगा फैसला; इन नामों पर चर्चा

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.