ETV Bharat / state

उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर बोलीं- बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा होगी - UNION MINISTER SAVITRI THAKUR

उदयपुर में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग का ​तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हुआ. इसमें भाग लेने के लिए केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर आईं.

Union Minister Savitri Thakur
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर (ETV Bharat Nathdwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 7:43 PM IST

नाथद्वारा/उदयपुर: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग का उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और उनकी राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर उदयपुर पहुंचीं. राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने मेवाड़ी पाग व उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री ठाकुर नाथद्वारा आई और ठाकुरजी के दर्शन किए. इसके बाद वे वापस उदयपुर लौट गई. यहां मंदिर प्रशासन ने परम्परानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया.

मंत्री ठाकुर ने कहा कि नव वर्ष में श्रीनाथजी मंदिर आकर उन्हें शांति व सुकून का अनुभव हुआ है और श्रीजी से यही कामना है कि देश प्रदेश में खुशहाली आए व सभी के घर में सुख व समृद्धि रहे. महिलाओं व बच्चों पर कोई विपत्ति ना आए, यही कामना की है. उन्होंने इस अवसर पर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर (ETV Bharat Nathdwara)

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 7 योजनाओं का नाम बदला, कांग्रेस बोली- इंदिरा और महिला शब्द हटाना संकीर्ण मानसिकता

उन्होंने बताया कि उदयपुर में आज से तीन दिवसीय चिन्तन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी. चिन्तन शिविर में महिलाओं और बच्चों के समेकित विकास और कल्याण से जुड़े बिन्दुओं पर देश भर से आए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 पर मंथन किया जाएगा. दर्शन के बाद महिला एवं बल विकास मंत्री ठाकुर फिर से उदयपुर के लिए रवाना हो गई.

झील किनारे होगा शिविर: चिन्तन शिविर फतहसागर झील के किनारे स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इस में भाग लेने के लिए देशभर से मंत्री, सचिव व गणमान्य अतिथि का आगमन देर शाम तक जारी रहा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव अनिल मलिक सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने मेवाड़ी पाग व उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया.

कल होगा आगाज : महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिथियों व डेलीगेट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया. अगले दिन शनिवार 11 जनवरी को सुबह 9.30 बजे शुभारंभ समारोह होगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. साथ ही मंत्रालय की प्रमुख पहलों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगी. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, वर्तमान में जारी पहलों पर अद्यतन जानकारी साझा करेंगी

नाथद्वारा/उदयपुर: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग का उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और उनकी राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर उदयपुर पहुंचीं. राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने मेवाड़ी पाग व उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री ठाकुर नाथद्वारा आई और ठाकुरजी के दर्शन किए. इसके बाद वे वापस उदयपुर लौट गई. यहां मंदिर प्रशासन ने परम्परानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया.

मंत्री ठाकुर ने कहा कि नव वर्ष में श्रीनाथजी मंदिर आकर उन्हें शांति व सुकून का अनुभव हुआ है और श्रीजी से यही कामना है कि देश प्रदेश में खुशहाली आए व सभी के घर में सुख व समृद्धि रहे. महिलाओं व बच्चों पर कोई विपत्ति ना आए, यही कामना की है. उन्होंने इस अवसर पर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर (ETV Bharat Nathdwara)

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 7 योजनाओं का नाम बदला, कांग्रेस बोली- इंदिरा और महिला शब्द हटाना संकीर्ण मानसिकता

उन्होंने बताया कि उदयपुर में आज से तीन दिवसीय चिन्तन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी. चिन्तन शिविर में महिलाओं और बच्चों के समेकित विकास और कल्याण से जुड़े बिन्दुओं पर देश भर से आए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 पर मंथन किया जाएगा. दर्शन के बाद महिला एवं बल विकास मंत्री ठाकुर फिर से उदयपुर के लिए रवाना हो गई.

झील किनारे होगा शिविर: चिन्तन शिविर फतहसागर झील के किनारे स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इस में भाग लेने के लिए देशभर से मंत्री, सचिव व गणमान्य अतिथि का आगमन देर शाम तक जारी रहा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव अनिल मलिक सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने मेवाड़ी पाग व उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया.

कल होगा आगाज : महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिथियों व डेलीगेट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया. अगले दिन शनिवार 11 जनवरी को सुबह 9.30 बजे शुभारंभ समारोह होगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. साथ ही मंत्रालय की प्रमुख पहलों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगी. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, वर्तमान में जारी पहलों पर अद्यतन जानकारी साझा करेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.