ऊना:हिमाचल के ऊना जिले के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के बाथड़ी में पुलिस ने जाली नंबर लगी पिकअप वैन पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस घटना को लेकर हरोली उपमंडल के ही गांव ललड़ी के रहने वाले आरोपी पिकअप ड्राइवर अशोक कुमार (45 वर्ष) के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर ने पिकअप के नंबर को हरियाणा से बदलकर हिमाचल में फर्जी तरीके से तब्दील कर डाला, ताकि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करते वक्त वह टोल टैक्स देने से बच सकें. वहीं, थाना टाहलीवाल की टीम बुधवार सुबह गश्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र के बाथड़ी स्थित सरिया फैक्ट्री के पास एक पिकअप वैन (एचपी 55 7210) फैक्ट्री के क्षेत्र से मुख्य सड़क की तरफ आती दिखाई दी. लेकिन गाड़ी चालक ने पुलिस टीम को देखकर अचानक गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क कर दिया और बिना कारण गाड़ी से निकलकर बाहर खड़ा हो गया.
ऐसे में ड्राइवर की संदिग्ध हरकत देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को उस पर शक हुआ. उन्होंने गाड़ी चालक से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस टीम ने चालक से जब गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाया. पुलिस कर्मचारियों ने ई-चालान एप पर गाड़ी का नंबर अंकित करके जब चेक किया तो यह नंबर हमीरपुर जिला के कथलानी गांव निवासी आशीष देव की बाइक का नंबर निकला. पुलिस कर्मचारियों में जब सख्ती से गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस गाड़ी का असल नंबर (एचआर 55 7210) है. लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई के चलते बाहरी राज्य से हिमाचल वापसी करते हुए टोल नाके पर टोल टैक्स से बचने के लिए उसने इस नंबर में यह हेरा फेरी की है. पुलिस ने मामले में पिकअप ड्राइवर अशोक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा पुलिस ने पिकअप पर जाली नंबर प्लेट लगाने के आरोप में एक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:कालका-शिमला एनएच पर चावल से भरा ट्रक पलटा, नारायणगढ़ से आ रहा था सोलन