भरतपुर: प्रदेश के 9 शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 12 बाईपास निर्माण की डीपीआर को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में आमजन को त्वरित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाईपास बनाया जाना प्रस्तावित है. बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए डीपीआर बनाए जाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के तहत प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास निर्माण प्रस्तावित हैं, जिनकी डीपीआर निर्माण के लिए 5.95 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इन शहरों में भरतपुर, धौलपुर, सीकर, हनुमानगढ, सवाईमाधोपुर, चूरू, सुजानगढ़, झुंझुनूं और करौली जिले शामिल हैं. भरतपुर शहर के लिए स्वीकृत दो बाईपास का निर्माण कराया जाएगा, जिनसे जयपुर की ओर से आगरा जाने वाले और जयपुर की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर के बाहर से बाईपास के रास्ते सीधे निकाला जा सकेगा.
यहां-यहां बनेंगे बाईपास :
भरतपुर : बरसो से त्योंगा बाईपास और लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर बाईपास.
सीकर : एनएच 52 रामू का बास से एनएच 08 कुण्डली बाईपास.