ETV Bharat / sports

IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज हुआ चोटिल, खेलना मुश्किल - ABHISHEK SHARMA INJURY

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 25, 2025, 9:48 AM IST

चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आज शाम 7 बजे से दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. पहले टी20I में मेहमानों को बुरी तरह से हराकर मेजबान टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन, दूसरे टी20 मैच से कुछ घंटे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पहले टी20 मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचाने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं.

अभिषेक शर्मा हुए चोटिल
भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह कैचिंग ड्रिल कर रहे थे, इसी दौरान उनका टखना मुड गया. जिसके बाद अभिषेक मैदान पर ही बैठकर दर्द से कराहते हुए देखे गए. चोट के बाद टीम के फिजिथेरेपिस्ट ने चेक किया और उन्हें आराम देने के लिए पवेलियन ले गए. इसके बाद अभिषेक नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलना मुश्किल
अभिषेक शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. बीसीसीआई ने भी उनकी इंजरी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन चोट के बाद पवेलियन जाने हुए उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे इस विस्फोटक बल्लेबाज का दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. अगर अभिषेक दूसरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद शमी की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है.

पहले टी20I में जड़ा था तूफानी अर्धशतक
24 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने महज 34 गेंद में 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 8 छ्क्के और 4 चौके जड़े थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया और 5 मैचों की टी20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

ये भी पढे़ं :-

चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आज शाम 7 बजे से दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. पहले टी20I में मेहमानों को बुरी तरह से हराकर मेजबान टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन, दूसरे टी20 मैच से कुछ घंटे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पहले टी20 मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचाने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं.

अभिषेक शर्मा हुए चोटिल
भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह कैचिंग ड्रिल कर रहे थे, इसी दौरान उनका टखना मुड गया. जिसके बाद अभिषेक मैदान पर ही बैठकर दर्द से कराहते हुए देखे गए. चोट के बाद टीम के फिजिथेरेपिस्ट ने चेक किया और उन्हें आराम देने के लिए पवेलियन ले गए. इसके बाद अभिषेक नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलना मुश्किल
अभिषेक शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. बीसीसीआई ने भी उनकी इंजरी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन चोट के बाद पवेलियन जाने हुए उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे इस विस्फोटक बल्लेबाज का दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. अगर अभिषेक दूसरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद शमी की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है.

पहले टी20I में जड़ा था तूफानी अर्धशतक
24 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने महज 34 गेंद में 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 8 छ्क्के और 4 चौके जड़े थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया और 5 मैचों की टी20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.