चित्तौड़गढ़:मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की दान राशि ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया. चौथे चरण तक चढ़ावा राशि 23 करोड़ रुपए पार हो गई, जबकि सिक्कों की गिनती बाकी है. लगभग 90 किलोग्राम चांदी और 1 किलो से अधिक के सोने के आइटम भी मिले. जुलाई 2024 में 19 करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा निकला था. मंदिर के इतिहास में इस महीने की चढ़ावा राशि ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि 29 दिसंबर को भंडार खोला गया था और पहले दिन 3 करोड़ रुपए की राशि की गणना हुई थी. इसके बादा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गणना बंद कर दी गई और 6 जनवरी को दूसरे राउंड की गिनती की गई. इस राउंड में 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए निकले. तीसरे चरण में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार, चौथे चरण में 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार और पांचवे दौर में गुरुवार शाम तक 44 लाख रुपए मिले. इसके साथ ही नोटों की गिनती का काम पूरा हो गया.