संभागीय आयुक्त का श्रीगंगानगर दौर (video etv bharat shriganganagar) श्रीगंगानगर.संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जिले के सादुलशहर एसडीएम आफिस का निरीक्षण किया और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. गंगनहर में पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अधिकारी पंजाब से लगातार वार्ता कर रहे हैं और जल्दी ही इस मुदृे का कोई हल निकल जाएगा.
संभागीय आयुक्त सिंधवी ने सादुलशहर के एसडीएम कार्यालय के प्रत्येक कमरे में जाकर व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने एसडीएम शिवा चौधरी को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का शीघ्रता से निस्तारण करने, मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधरोपण करने और उनकी सुरक्षा करने, पेयजल और विद्युत व्यवस्था पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: पंजाब ने नहीं छोड़ा राजस्थान की नहरों में पूरा पानी, 5 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट ठप करने की दी चेतावनी
संभागीय आयुक्त ने लम्बे समय से चल रहे रेवेन्यू मामलों की पेंडेंसी को समाप्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति में ब्लाकस्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत, पंचायत समिति, स्वास्थ्य जैसे विभाग निरंतर अपने कार्मिकों की मॉनिटरिंग करें और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करें.
कलेक्ट्रेट ठप करने का अल्टीमेटम: गंगनहर में सिंचाई का पानी छोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार वार्ता कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही पूरा पानी मिलने लगेगा. बता दें कि श्रीगंगानगर के किसान पिछले एक महीने से गंगनहर में राजस्थान के हिस्से के अनुसार पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंजाब की ओर से पूरा पानी नहीं दिया जा रहा. अब किसानों ने 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट ठप करने का अल्टीमेटम दिया है.