राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को राहत, 11 जनवरी तक अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - HOLIDAY FOR ANGANWADI CHILDREN

जयपुर में तेज सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए तीन जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

Holiday for Anganwadi  Children
जिला कलेक्ट्रेट जयपुर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 1:02 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जारी शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को राहत दी है. जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे आते हैं. इनकी 3 से 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. हालांकि इनको दिए जाने वाला गरम पूरक पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा. अन्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आदि अन्य गतिविधियां पूर्व की भांति जारी रहेंगी.

पढ़ें: असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने निर्धारित समयावधि में आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहेगी. बता दें कि तेज सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों को जाना पड़ रहा था. इस कारण उनके अभिभावक परेशान थे. इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई गई थी. इसलिए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के ​बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया. पिछले कुछ दिनों से जयपुर जिले में शीत लहर का असर देखने को मिला और एक सप्ताह से मौसम भी ठंडा बना हुआ है. हालांकि गुरुवार को धूप निकली और लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली.

Last Updated : Jan 3, 2025, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details