बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूप में कार पार्क करने से हो सकता है भारी नुकसान, इन बातों का रखें खास ख्याल - Car Parking Tips - CAR PARKING TIPS

Car Park In Sunlight : क्या आप भी अपनी गाड़ी को धूप में खड़ी करते है?. आज हम आपको बताएंगे कि तेज धूप में गाड़ी पार्क करने से क्या नुकसान हो सकता है. इस नुकसान से बचने के लिए आप क्या करें. आइये एक्सपर्ट से जानते है धूप में कार पार्क करने के नुकसान क्या है.

धूप में गाड़ी पार्क करने का नुकसान
धूप में गाड़ी पार्क करने का नुकसान (Canva)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 6:40 AM IST

Updated : May 9, 2024, 12:51 PM IST

पटनाः धूप में गाड़ी पार्क करने का नुकसान से हर कोई वाकिफ नहीं है इसलिए गलती कर बैठते हैं. शहरों में जगह की कमी के कारण जहां-तहां गाड़ी पार्क कर देते हैं. गर्मी, धूप और बरसात में गाड़ी लगती रहती है. उस समय तो कुछ पता नहीं चलता है लेकिन बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. क्योंकि धूप में कार पार्क करने से गाड़ी के केबिन का टेंपरेचर कई गुणा बढ़ जाता है और गाड़ी के पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते है.

धूप में कार पार्क करने से हो सकता है नुकसान :गाड़ी के शौकीन तो सभी लोग हैं लेकिन गर्मी में जिस तरह से सभी लोग अपने शरीर का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार अपनी गाड़ी का ख्याल रखना पड़ता है. टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर गर्मी में कैसे रखें ध्यान कि आपका इंजन सीज नहीं हो. बाइक मैकेनिक मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के में वाहन को चलाने में कई तरह की परेशानियां आती हैं. बाइक को बेहद देखभाल की जरूरत पड़ती है. समय-समय पर सर्विसिंग कई परेशानियों से बचा जा सकता है.

समय पर बदले मोबिलः बाइक के मोबिल को गर्मी के मौसम में समय पर चेंज करना चाहिए. कोशिश यही रहे कि 2000 से 2200 किलोमीटर पर मोबिल चेंज कर देना चाहिए, जिससे कि इंजन ज्यादा गर्म नहीं हो. इससे आपकी बाइक का इंजन भी सेफ रहता है और लॉन्ग लाइफ चलता है. इसके अलावे कई लोग बाइक के टंकी में फूल तेल भर कर रखते हैं जो बेहद हानिकारक होता है.

"टंकी फुल करने के बाद धूप में गाड़ी लगाने से पेट्रोल गर्म हो जाता है. पेट्रोल का वास्प निकलने के लिए कोई जगह नहीं रहता है. ऐसे में आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है. एयर फिल्टर की सफाई बहुत जरूरी है. इसकी सफाई समय-समय पर होनी चाहिए जिसकी वजह से इंजन का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहता है. गाड़ी की स्पीड भी बरकरार रहती है."- मनोज कुमार, मैकेनिक

इसलिए फटता है टायरः गर्मी के मौसम में बाइक का टायर का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. गर्मी के मौसम में सड़के काफी गर्म होती है. गाड़ी का पहिया गरम सड़क पर जब चलता है तो वह गर्म हो जाता है और टायर का रबड़ तेजी से घिसता है जिससे किसी समय टायर फट सकता है. इसलिए गर्मी के दिनों में 1 से 2 यूनिट हवा का प्रेशर कम रखना चाहिए. कुछ अंतराल पर चलने के बाद गाड़ी और अपने शरीर को दोनों को रिलेक्स देना चाहिए.

एसी की सर्विसिंग जरूरीः फोर व्हीलर मैकेनिक अमरेश कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोगों के दिनचर्या के साथ-साथ तमाम चीज बदल जाती हैं. घर में लोग एसी ,कूलर, पंखा चला कर राहत लेते हैं. गाड़ी में भी ऐसी चलाते है. हर गर्मी के मौसम शुरू होने से पहले एसी की सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए. इसके अलावा रेडिएटर की ठीक से सफाई भी करवा लेना चाहिए जिससे कि आपकी गाड़ी की अंदर एसी कूलिंग अच्छी करेगी और इंजन भी ठीक रहेगा.

"सर्दी के मौसम में कार को कहीं भी पार्क किया जा सकता है लेकिन सूरज की गर्मी की वजह से धूप में कार पार्क करने से बचना चाहिए. धूप में जब आप पार्क करके गाड़ी को स्टार्ट करते हैं और तुरंत ऐसी चालू करते हैं इससे इंजन पर फर्क पड़ता है. कार के टायर को भी गर्मी के दिनों में ध्यान देने की जरूरत है. गर्मी के दिनों में टायर फैल जाता है और ज्यादा घिसा हुआ होता है तो ब्लास्ट करने का डर बना रहता है."- अमरेश कुमार, मैकेनिक

यह भी पढ़ेंःCar Care Tips: कैसे पता करें गाड़ी का बिगड़ गया है व्हील एलाइमेंट?, यहां जानें एक्सपर्ट से - car wheel alignment

Last Updated : May 9, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details