पटनाः धूप में गाड़ी पार्क करने का नुकसान से हर कोई वाकिफ नहीं है इसलिए गलती कर बैठते हैं. शहरों में जगह की कमी के कारण जहां-तहां गाड़ी पार्क कर देते हैं. गर्मी, धूप और बरसात में गाड़ी लगती रहती है. उस समय तो कुछ पता नहीं चलता है लेकिन बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. क्योंकि धूप में कार पार्क करने से गाड़ी के केबिन का टेंपरेचर कई गुणा बढ़ जाता है और गाड़ी के पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते है.
धूप में कार पार्क करने से हो सकता है नुकसान :गाड़ी के शौकीन तो सभी लोग हैं लेकिन गर्मी में जिस तरह से सभी लोग अपने शरीर का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार अपनी गाड़ी का ख्याल रखना पड़ता है. टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर गर्मी में कैसे रखें ध्यान कि आपका इंजन सीज नहीं हो. बाइक मैकेनिक मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के में वाहन को चलाने में कई तरह की परेशानियां आती हैं. बाइक को बेहद देखभाल की जरूरत पड़ती है. समय-समय पर सर्विसिंग कई परेशानियों से बचा जा सकता है.
समय पर बदले मोबिलः बाइक के मोबिल को गर्मी के मौसम में समय पर चेंज करना चाहिए. कोशिश यही रहे कि 2000 से 2200 किलोमीटर पर मोबिल चेंज कर देना चाहिए, जिससे कि इंजन ज्यादा गर्म नहीं हो. इससे आपकी बाइक का इंजन भी सेफ रहता है और लॉन्ग लाइफ चलता है. इसके अलावे कई लोग बाइक के टंकी में फूल तेल भर कर रखते हैं जो बेहद हानिकारक होता है.
"टंकी फुल करने के बाद धूप में गाड़ी लगाने से पेट्रोल गर्म हो जाता है. पेट्रोल का वास्प निकलने के लिए कोई जगह नहीं रहता है. ऐसे में आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है. एयर फिल्टर की सफाई बहुत जरूरी है. इसकी सफाई समय-समय पर होनी चाहिए जिसकी वजह से इंजन का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहता है. गाड़ी की स्पीड भी बरकरार रहती है."- मनोज कुमार, मैकेनिक